Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा 2023 के एग्जिट पोल ने बीजेपी से आगे कांग्रेस को बढ़त दी है. 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले गए और नतीजे 13 मई को आने हैं. वहीं, बीजेपी एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बता रही है. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने कांग्रेस की बढ़त को लेकर निशाना साधा है.


उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह बताता हो कि कांग्रेस जीतेगी. ना तो वोट प्रतिशत में और ना ही जमीन पर कांग्रेस जीतेगी. इसको लेकर अमित मालवीय ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट भी किया है. उसमें लिखा कि परिणाम पलटने की स्थिति में एम्बुलेंस को संभाल कर रखें, जिसकी बहुत संभावना है.


अमित मालवीय का ट्वीट
इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'एग्जिट पोल पर उन लोगों की प्रतिक्रिया देखना मनोरंजक था, जो कांग्रेस की जीत की पूरी उम्मीद कर रहे हैं. नौकरी से बाहर पत्रकार उन लोगों को गाली दे रहे हैं जो लोग सोचते हैं कि वे वर्तमान शासन के पक्ष में हैं, उन पत्रकारों के चेहरों पर खुशी है जो कांग्रेस के समर्थक हैं और अक्सर आधिकारिक प्रवक्ताओं की तुलना में बेहतर काम करते हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को श्रेय देने के लिए दौड़ पड़े और उनके कई गुर्गे उत्साह में खुद को नीला कर रहे थे. यहां एक चेतावनी है: ये केवल एक्ज़िट पोल हैं और वास्तविक परिणाम नहीं हैं. परिणाम पलटने की स्थिति में एम्बुलेंस को संभाल कर रखें, जिसकी बहुत संभावना है. न तो मतदान प्रतिशत में और न ही जमीन पर यह सुझाव देने के लिए कुछ भी है कि कांग्रेस की भागदौड़ वाली जीत होगी. तो शांत रहो! गहरी सांस लें और 13 तारीख का इंतजार करें'.






सात पोल में जीत रही कांग्रेस
बहुमत के लिए 113 सीटों पर जीत जरूरी है. आठ प्रमुख एग्जिट पोल में से सात ने कांग्रेस के लिए जीत की भविष्यवाणी की, जिसमें चार ने कांग्रेस को बहुमत दिया. अन्य तीन ने कहा कि कांग्रेस अकेले बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं करेगी, बल्कि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. सिर्फ एक एग्जिट पोल ने बीजेपी को बढ़त दिलाई. बता दें कि ऐसे तमाम उदाहरण हैं जिसमें एग्जिट पोल गलत साबित हो चुके हैं. इसलिए बीजेपी नेता उम्मीद जता रहे हैं कि आंकड़े बदल सकते हैं और जीत उनकी होगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Polls of Exit Polls: सीएम बोम्मई और येदियुरप्पा ने एग्जिट पोल के नतीजों को किया खारिज; कांग्रेस ने जताई उम्मीद