Karnataka Election Shiggaon Seat Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 224 विधानसभा सीटों के नतीजे आज यानी शनिवार (13 मई) को घोषित होने वाले हैं. इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई शिगगांव से चुनाव में लड़ रहे हैं. शिगगांव विधानसभा सीट हावेरी जिले और मुंबई कर्नाटक क्षेत्र में आती है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. इस शुरूआती रूझान में मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई शिगगांव से आगे हैं.


कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई  साल 2008 से तीन बार विधायक रह चुके हैं. बसावराज बोम्मई की शिगगांव में अच्छी पकड़ है. शिगगांव से कांग्रेस प्रत्याशी यासिर अहमद खान पठान है और जेडीएस की तरफ से शश‍िधर चन्नबसप्पा यलीगर चुनावी मैदान में हैं.


1985 से कोई भी पार्टी लगातार नहीं जीती
कर्नाटक के चुनावी रण क्षेत्र से जो बड़े नेता चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं उनमें सीएम बोम्मई का नाम है. वहीं दूसरी ओर बोम्मई का मुकाबला राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार से है. हालांकि, कर्नाटक में इस बार किसकी सरकार बनेगी इसका अंदाजा लगाना हर बार की तरह मुश्किल ही लग रहा है, क्योंकि इस बार एग्जिट पोल के नतीजे दिखा रहें हैं कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी. वहीं कर्नाटक का इतिहास रहा है कि पिछले 1985 से कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाई है.


हाई प्रोफाइल सीट शिगगांव
कर्नाटक में सबसे हाई प्रोफाइल सीट शिगगांव मानी जाती है. आपको बता दे कि कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव से ही हैं. बसवराज बोम्मई यहां से लगातार तीन बार से विधायक रह चुके हैं. इस बार वो चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं अगर कांग्रेस की बात करे तो आखिरी बार साल 1994 में जीती हासिल हुई थी.


ये भी पढ़ें:Karnataka Election 2023: CM बोम्मई को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, जानें कौन है नया कैंडिडेट