Karnataka Election Exit Poll:: ओल्ड मैसूर में कांग्रेस के हाथ लगेगी बाजीः बीजेपी को पछाड़कर जीत सकती है सबसे ज्यादा सीटें
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 12 May 2018 10:04 PM (IST)
ओल्ड मैसूर की 55 सीटों में कौन कितनी सीटें जीतेगा जब ये पता लगाने की कोशिश की गई तो इन इलाकों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आती दिख रही है.
नई दिल्लीः कर्नाटक के विधानसभा चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. कर्नाटक का सबसे सटीक एग्जिट पोल जानने के लिए एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर ने मिलकर मतदान के बाद बाहर निकलते लोगों से पूछकर पता लगाने की कोशिश की है कि आने वाली 15 मई को नतीजों के दिन क्या फैसला निकलकर सामने आ सकता है. ओल्ड मैसूर की 55 सीटों में कौन कितनी सीटें जीतेगा जब ये पता लगाने की कोशिश की गई तो इन इलाकों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आती दिख रही है. Karnataka Election Exit Poll: लिंगायतों के गढ़ मुंबई कर्नाटक में पहली पसंद बनी बीजेपी, 27-29 सीटों पर जमा सकती है कब्जा ओल्ड मैसूर की 55 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें बीजेपी 5-7 सीटें कांग्रेस 28-30 सीटें जेडीएस 18-20 सीटें अन्य 0-2 सीटें Karnataka Election Exit Poll: हैदराबाद कर्नाटक में बीजेपी को बढ़त, जीत सकती है 16-18 सीटें ओल्ड मैसूर ओल्ड मैसूर क्षेत्र में बीजेपी कमज़ोर है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. इस क्षेत्र में वोक्कालिगा समुदाय का दबदबा ज्यादा है. वोक्कालिगा जेडीएस के ट्रेडिशनल वोटर्स रहे हैं इसलिए इस क्षेत्र में जेडीएस अच्छा प्रदर्शन करती है. इस क्षेत्र में कुल 10 जिले आते हैं. मंड्या, मैसूर, चिक्कबलापुर, चामराजनगर, हासन, टुमकुर, बेंगलुरु रूरल, रामनगरा, कोलार, कोडागु. वोक्कालिगा जेडीएस के साथ हैं यही कारण है कि कांग्रेस यहां अपने “AHINDA” (अल्पसंख्यक, हिन्दू (ओबीसी) और दलित) फार्मूला पर निर्भर है. कर्नाटक चुनाव Exit Poll: ग्रेटर बेंगलुरू में बीजेपी कर सकती है बंपर जीत हासिल, 19-21 सीटें जीतने की संभावना मंड्या और मैसूर में कॉवेरी का मुद्दा हमेशा गर्म रहा है. इसे लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन तक देखे गए हैं. यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस मुद्दे पर चुप थी. कांग्रेस यहां जेडीएस पर बीजेपी की बी-टीम का आरोप लगाकर वोट अपने पाले में करने की कोशिश करती रही है. वहीं बीजेपी मानती है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस एम कृष्णा के बीजेपी के साथ आ जाने से उन्हें इसका फायदा पहुंचेगा. खासतौर पर वोक्कालिगा समुदाय से. वहीं जेडीएस भी यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रही थी. कर्नाटक चुनाव Exit Poll: कोस्टल कर्नाटक में भी बीजेपी बनी नंबर वन, 21 में से 14-16 सीटें जीतने की उम्मीद कर्नाटक चुनाव Exit Poll: मध्य कर्नाटक में बीजेपी की भारी जीत की उम्मीद, 23-25 सीटें जीतने का अनुमान Exit Poll LIVE: ABP-सी-वोटर के एग्जिट पोल में BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन बहुमत से थोड़ा दूर