कर्नाटक चुनाव Exit Poll: कोस्टल कर्नाटक में भी बीजेपी बन सकती है नंबर वन, 21 में से 14-16 सीटें जीतने की उम्मीद
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 12 May 2018 09:28 PM (IST)
कर्नाटक चुनाव Exit Poll: आज हुए चुनावी एग्जिट पोल में कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है.
नई दिल्लीः कर्नाटक के चुनावी रण का सबसे बड़ा हिस्सा यानी वोटिंग पूरी हो गई और आज 222 विधानसभा सीटों पर चुनाव पूरा हो गया. कोस्टल कर्नाटक के तहत 224 में से 21 सीटों पर चुनाव हुआ. तटीय कर्नाटक यहां के हिंदुत्व कार्ड, बीजेपी आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या और कम्युनल टेंशन के कारण इस चुनाव में सुर्ख़ियों में रहा है. यहां तक कि बीजेपी इस क्षेत्र में इस मुद्दे को उठाती भी दिखी. मतदान के बाद एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने मतदाताओं से जाना कि उन्होंने किसे वोट किया है और इसके आधार पर एग्जिट पोल तैयार किया गया है. आज हुए चुनावी एग्जिट पोल में कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है. कोस्टल कर्नाटक की 21 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें बीजेपी 14-16 सीटें कांग्रेस 5-7 सीटें जेडीएस 0-1 सीटें अन्य 0-1 सीटें कोस्टल कर्नाटक (21/224) 2013 के चुनाव में बीजेपी ने 19 में से 13 सीटें जीत ली थी. इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 रैली कर चुके हैं हालांकि वे एक भी मठ मंदिर नहीं गए. जबकि राहुल गांधी कुल 58 रैलियां, 5 रोड शो, 17 मठ-मंदिर, 3 दरगाह और 1 चर्च जा चुके हैं. वहीं अमित शाह 33 रैलियां, 21 रोड शो, 14 मठ-मंदिर और 1 गुरुद्वारा जा चुके हैं. कर्नाटक चुनाव Exit Poll: मध्य कर्नाटक में बीजेपी की भारी जीत की उम्मीद, 23-25 सीटें जीतने का अनुमान Exit Poll LIVE: ABP-सी-वोटर के एग्जिट पोल में BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन बहुमत से थोड़ा दूर बंपर वोटिंग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान