Karnataka Election Exit Poll: हैदराबाद कर्नाटक में बीजेपी को बढ़त, जीत सकती है 16-18 सीटें
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 12 May 2018 09:47 PM (IST)
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में हैदराबाद कर्नाटक की 30 सीटों पर क्या हाल हो सकता है ये आप यहां जान सकते हैं. यहां भी बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाती दिख रही है.
नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हैदराबाद कर्नाटक के लिए 31 सीटें हैं और ये काफी अहम मानी जा सकती हैं. मोदी सरकार जो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी उसके लिए यहां प्रचार का मुख्य मुद्दा विकास ही रहा क्योंकि हैदराबाद-कर्नाटक में कहा गया कि यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. अब भी यह क्षेत्र पूरी तरह अंडर-डेवलप्ड है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में हैदराबाद कर्नाटक की 30 सीटों पर क्या हाल हो सकता है ये आप यहां जान सकते हैं. यहां भी बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाती दिख रही है. कर्नाटक के 222 विधानसभा सीटों के चुनाव के मतदान के बाद एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने मतदाताओं से जाना कि उन्होंने किसे वोट किया है और इसके आधार पर एग्जिट पोल तैयार किया गया है. हैदराबाद कर्नाटक की 31 सीटों में कौन जीतेगा कितनी सीटें बीजेपी 16-18 सीटें कांग्रेस 13-15 सीटें जेडीएस 0-1 सीटें अन्य 0-1 सीटें हैदराबाद कर्नाटक इस इलाके में बल्लारी, कोपल, यादगीर, कलबुर्गी और रायचूर जिले आते हैं. यहां सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक, एससी और एसटी समुदाय के लोग हैं. साथ ही लिंगायतों की संख्या भी यहां काफी अच्छी है. वैसे तो यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन 2008 में रेड्डी भाइयों ने यहां से बीजेपी की नैया पार लगवाई थी. माइनिंग घोटाले के आरोपी जनार्डन रेड्डी के परिजनों को सात टिकट दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेड्डी प्रचार के लिए बेल्लारी में प्रवेश तो नहीं कर पाए लेकिन चित्रदुर्गा के फार्म हाउस से ही बीजेपी का पूरा प्रचार संभाला. बीजेपी को इस बार उम्मीद है कि रेड्डी भाइयों की वापसी से यहां उन्हें फायदा होगा. उधर कांग्रेस इस क्षेत्र में विकास के वादे फिर से करती दिखी. माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे दलित, एससी और एसटी का वोट हासिल करने में कामयाब होंगे. कर्नाटक चुनाव Exit Poll: ग्रेटर बेंगलुरू में बीजेपी कर सकती है बंपर जीत हासिल, 19-21 सीटें जीतने की संभावना कर्नाटक चुनाव Exit Poll: कोस्टल कर्नाटक में भी बीजेपी बनी नंबर वन, 21 में से 14-16 सीटें जीतने की उम्मीद कर्नाटक चुनाव Exit Poll: मध्य कर्नाटक में बीजेपी की भारी जीत की उम्मीद, 23-25 सीटें जीतने का अनुमान Exit Poll LIVE: ABP-सी-वोटर के एग्जिट पोल में BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन बहुमत से थोड़ा दूर बंपर वोटिंग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान