Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी ताबड़तोड़ प्रचार करने में जुटी हुई हैं. वहीं मशहूर कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप भी राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार ( 27 अप्रैल) को किच्चा सुदीप को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने सवाल किया कि किच्चा सुदीप के अभियान की फंडिंग कौन कर रहा है.


गौरतलब है कि सुदीप ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह कर्नाटक चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करेंगे. कन्नड़ अभिनेता ने चुनाव लड़ने के अटकलों को नकारते हुए साफ कर दिया था कि वह 2023 का कर्नाटक चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि सिर्फ 'अंकल' बसवराज बोम्मई के लिए प्रचार करेंगे.


चुनाव आयोग इन खर्चों को किसके खाते में जोड़ता है?
आप नेता गंगाधर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अभिनेता सुदीप ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह केवल मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जिस किसी के लिए प्रचार करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं इसके लिए वह स्वतंत्र हैं, लेकिन सुदीप का नाम बीजेपी के आधिकारिक स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है.


अभिनेता सुदीप बुधवार (26 अप्रैल) को कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवार थिप्पेस्वामी के लिए प्रचार करते नजर आए थे, जो चित्रदुर्ग में मोलाकलमुरु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें उन्होंने हेलीकॉप्टर से यात्रा की. इसी का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता ने पूछा है कि किच्चा सुदीप हेलीकॉप्टर और लग्जरी कारों में घूमकर प्रचार कर रहे हैं इन सब पर कम से कम 15 से 40 लाख रुपए खर्च होंगे. उनके लिए इतने सारे खर्चों के लिए पैसा कहां से आ रहा है और चुनाव आयोग इन खर्चों को किसके खाते में जोड़ता है?


चुनाव आयोग का बीजेपी के लिए काम करना गलत
आंध्र प्रदेश की स्टेट एडवोकेट्स यूनिट के सदस्य और आप नेता गंगाधर ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि चुनाव अधिकारी आप नेताओं की ओर से सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ की गई शिकायतों का जवाब नहीं दे रहे हैं, चुनाव अधिकारियों और पुलिस का बीजेपी पार्टी के लिए काम करना सही नहीं है.


मशहूर कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने एक संवाददाता सम्मेलन में बोम्मई की उपस्थिति में साफ तौर पर कहा था कि वह 2023 का कर्नाटक चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि सिर्फ बसवराज बोम्मई के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं यहां बसवराज बोम्मई को अपने समर्थन की घोषणा करने आया हूं, जिन्हें मैं प्यार और सम्मान के साथ ‘मामा’ कहता हूं.  बोम्मई मामा मेरे कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहे हैं.” सुदीप ने कहा कि उनकी राजनीति में शामिल होने या आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने की कोई योजना नहीं है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'मछुआरों को देंगे 10 लाख का बीमा कवर', राहुल गांधी का बड़ा एलान