NTA To Release JEE Mains 2023 Session 2 Result Soon: जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईई मेन्स सेशन टू परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए उन्हें एनटीए जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeemain.nta.nic.in. रिजल्ट देखने के लिए जेईई मेन परीक्षा के लॉगिन डिटेल निकालकर सामने रख लें ताकि जब नतीजे प्रकाशित हों तो आप फटाफट डिटेल डालकर उन्हें चेक कर सकें.


ये करेंगे जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई


रिजल्ट के साथ ही एनटीए जेईई मेन्स 2023 अप्रैल एग्जाम के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगी. टॉप 2,50,000 में आने वाले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकेंगे. रिजल्ट का लिंक ऊपर बतायी गई वेबसाइट और ntaresults.nic.in पर भी एक्टिव किया जाएगा. कैंडिडेट्स दोनों ही वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं.


स्कोर के साथ ही देख सकेंगे ऑल इंडिया रैंक


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जेईई मेन्स सेशन 2 में करीब 9 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. रिजल्ट रिलीज होने के बाद उम्मीदवार न केवल सब्जेक्ट वाइज अपना स्कोर देख पाएंगे बल्कि ऑल इंडिया रैंक भी चेक कर सकेंगे. अब नतीजे किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं. इसलिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.


इस तारीख से शुरू होगा जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन


जेईई मेन्स सेशन टू के रिजल्ट में कैंडिडेट्स के मार्क्स, रैंक और पर्सेंटाइल दिया होगा. परीक्षा में अव्वल आने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल 2023 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. अभी इस परीक्षा का लिंक विदेश के कैंडिडेट्स के लिए खोल दिया गया है.


यह भी पढ़ें: SSC एग्जाम कैलेंडर 2023 जारी, देखिए जरूरी परीक्षा तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI