Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का सिलसिला तेज है, सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के साथ विवादित टिप्पणी करने में कोई कसर नही छोड़ रही हैं. इसी बीच अब एक रोड शो के दौरान प्रचार कर रहे नेता पर पथराव करने की खबर सामने आई है. 


कर्नाटक में तुमकुरु जिले के एक गांव में शुक्रवार (28 अप्रैल) को रोड शो के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कोरातागेरे सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जी. परमेश्वर पर पत्थर चलाया गया, जिससे उनके सिर में चोट आई है.


कांग्रेस नेता के सिर से खून बहने लगा


जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता पर पथराव करने की यह घटना कोरातागेरे तालुका के बायरेनहल्ली इलाके में हुई. सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर को रोड शो के दौरान उनके समर्थकों की ओर से उन पर फूल बरसाए जा रहे थे, उसी समय भीड़ में से किसी व्यक्ति ने कथित तौर पर परमेश्वर पर पत्थर फेंक दिया.






उस व्यक्ति ने कांग्रेस नेता पर पत्थर से इतना जोर का प्रहार किया कि पत्थर लगने से परमेश्वर के सिर से खून बहने लगा. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.


10 मई को होना है मतदान 


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कांग्रेस नेता का ईलाज करने के बाद, अक्कीरामपुरा के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि परमेश्वर अब खतरे से बाहर हैं. हालांकि उन्हें तुमकुरु के श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.


कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए सभी पार्टियों की ओर से 3,632 उम्मीदवारों ने कुल 5,102 पर्चे दाखिल किए हैं. राज्य में 10 मई को मतदान होगा, वहीं, 13 मई को मतगणना के साथ चुनावी नतीजे आएंगे. 


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आधे उम्मीदवार निर्दलीय, अब तक 92 फीसदी की जब्त हो चुकी है जमानत