Karnataka Assembly Elections 2023: पीएम नरेंद्र मोदी इस हफ्ते के अंत में कर्नाटक के चुनावी मैदान में बीजेपी का प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे. पीएम मोदी का व्यस्त प्रचार अभियान बेंगलुरु में शनिवार (29 अप्रैल) को शुरू होगा. इसके साथ ही अगले हफ्ते राज्य भर में पीएम मोदी के 22 रैलियां करने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम को जोर-शोर अंतिम रूप भी दिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यहां 6 दिन में बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक की 22 रैलियां होनी है. अपने हर दौरे पर पीएम मोदी तीन से अधिक रैलियां करेंगे.

'यह बिल्कुल अलग तरह का गेम है'बीजेपी के एक सीनियर पदाधिकारी के मुताबिक पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि वह कर्नाटक चुनाव के लिए अच्छा कर रही है. लेकिन, पीएम मोदी के चुनावी मैदान उतरने का बड़ा असर होता है. यह बिल्कुल अलग तरह का गेम है. हमारी पार्टी के प्रचार को चरम पर ले जाने के लिए इससे बड़ा क्षण कोई नहीं हो सकता.

पीएम की पूरा कार्यक्रमसूत्रों के अनुसार, 29 अप्रैल को पीएम मोदी हुमनाबाद, विजयपुरा, कुडची और उत्तरी बेंगलुरु में रैली करेंगे. इसके बाद 30 अप्रैल को वह कोलार, चन्नपट्टना और बेलूर में होंगे. पीएम मोदी राज्य में अगले सप्ताह दो दिन के दौरे पर होंगे. उनकी 2 मई की जनसभा चित्रदुर्ग, विजयनगरा, सिंधानपुर और कलबुर्गी में होगी. पीएम की 3 मई को  मूदाबिद्री, करवार और किट्टूर में जनसभा  होगी. इसके बाद 4-5 मई को दौरे पर वापस लौटेंगे. इसके बाद फिर 6 मई को वह चित्तापुर, नंजांगुड, टुमकुरु ग्रामीण, दक्षिणी बेगलुरु में होंगे.

प्रचार अभियान खत्म होने से पहले 7 मई को पीएम मोदी 4 रैलियों को संबोधित करेंगे. ये रैलियां बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में होंगी. बीजेपी इस दक्षिणी राज्य में वापस जीतने की कोशिश में लगी हुई है. इसके लिए वह विधानसभा में लोगों के वोट पाने के लिए डबल इंजन वाली केंद्र और राज्य सरकार से विकास के फार्मूले को उछाल रही है. बीजेपी के सबसे पुराने संगठनों में से एक कर्नाटक रहा है.

इनको मिली जिम्मेदारीइस चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी घोषित किया है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख अन्नामलाई सह-प्रभारी हैं. सीएम बसवराज बोम्मई पार्टी की कैंपेन कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं. चुनाव प्रबंधन समिति का गठन केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे कर रही हैं.गौरतलब है कि 29 मार्च को भारतीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 10 मई को एक चरण में मतदान किया जाना है और 13 मई को इसके परिणाम घोषित किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'बीजेपी के नेताओं पर कर्नाटक के लोग प्यार दिखाते हैं', जानें पीएम मोदी ने संबोधन में क्या-क्या कहा?