Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान 10 मई को हुआ था, जिसके बाद शाम तक एग्जिट पोल जारी किए गए. अधिकतर एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को बढ़त दी है. इसको लेकर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने गुरुवार (11 मई) को चुनाव प्रचार के दौरान लगातार काम करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनको धन्यवाद कहा. उन्होंने उम्मीद जताई कि संघर्ष का फल अवश्य मिलेगा. सिद्धारमैया ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से कन्नड़ भाषा में ट्वीट भी किया है. राज्य में वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी.


सिद्धारमैया का ट्वीट
राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने अपने  आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कन्नड़ भाषा में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर गर्व है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से आप सभी को बधाई और धन्यवाद, जिन्होंने खाना और आराम भूलकर लगातार दिन-रात काम किया.


उन्होंने कहा, "जिस वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से मैं चुनाव लड़ रहा हूं, वहां न केवल राज्य के कोने-कोने से बल्कि अन्य राज्यों से भी कार्यकर्ता आए हैं. उन्होंने प्यार और सम्मान के कारण मेरे लिए प्रचार किया है. मैं उनसे मिल भी नहीं पाया और उन्हें धन्यवाद भी नहीं दे पाया. यह प्यार और प्रशंसा मेरी और कांग्रेस पार्टी की ताकत है. उन सभी को मेरा हृदय से धन्यवाद."





सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा, "हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेरी विशेष अपील है. आप घर-परिवार छोड़कर चुनाव के काम में लग गए हैं. अब कुछ समय निकालकर अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताएं. हमारा ईमानदार संघर्ष अवश्य रंग लाएगा. आप सभी को पुनः धन्यवाद और शुभकामनाएं." 





कांग्रेस को 130 सीटें मिलेंगी
सिद्धारमैया ने बुधवार (10 मई) को वरुणा सीट पर 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने का भरोसा जताया. उन्होंने विश्वास जताया कि इस चुनाव में कांग्रेस को कम से कम 130 सीटें मिलेंगी. इस बार राज्य में 224 सीटों के लिए 73.19 फीसदी मतदान दर्ज किया है, जो पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक है.


वहीं, कांग्रेस को कर्नाटक में स्पष्ट बढ़त मिलने की उम्मीद है. चार एग्जिट पोल ने पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है और कुछ ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है, जिससे पार्टी को फायदा होगा. कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी आगे चल रही है. यदि कर्नाटक त्रिशंकु विधानसभा देता है तो जेडीएस किंगमेकर बनने की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: त्रिशंकु विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस के बीच पैंतरेबाजी शुरू, 'ऑपरेशन लोटस' का मुकाबला करेगा 'ऑपरेशन हस्त'- दिग्गजों ने कही ये बात