Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजें आने में कुछ ही घंटे रह गए. इससे पहले कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक डीवी सदानंद गौड़ा ने ABP News पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पहली बार बीजेपी में गलतियों को लेकर जानकारी शेयर की है. इस दौरान गौड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी, जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी को लेकर तमाम बातें कही हैं. आइये जानते हैं कि सदानंद गौड़ा ने एबीपी न्यूज को क्या-क्या बताया है?


देवरगुंडा वेंकप्पा सदानंद गौड़ा ने कही ये बातें
पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा ने नतीजे आने से पहले बीजेपी में गलतियों की पहली स्वीकारोक्ति की है. उन्होंने कहा कि 'मैजिकल नंबर (बहुमत का आंकड़ा) पार करने का फीडबैक है, लेकिन यहां पर गलतियां भी हुई हैं. पार्टी में अंदरूनी कलह (इंटरनल फाइट) रही है, जिसको लेकर कैंडिडेट सेलेक्शन के बारे में गलती हुई. हमारे सीएम और डिप्टी सीएम रह चुके लोग पार्टी छोड़कर चले गए. इससे भी हमें नुकसान हुआ'.


70 वर्षीय गौड़ा ने कहा कि 'जगदीश शेट्टार बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए. लक्ष्मण सावदी ने भी पार्टी छोड़ दी. अयानूर मंजूनाथ भी गए. इससे पार्टी का नुकसान होगा. हालांकि, कार्यकर्ताओं का जो फीडबैक मिला है, उससे उम्मीद है कि हम मैजिकल नंबर पार करेंगे'.


उन्होंने कहा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी की इमेज ने हमको पुश किया. राज्य के चुनाव में उसका फायदा मिला. जेडीएस के साथ के बारे में हमारे नेशनल लीडर ही डिसिशन लेंगे. जेडीएस अवसरवादी है. वो किंगमेकर बनना चाहती है'.


बता दें कि 10 में से आठ एग्जिट पोल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत और दो पोल बीजेपी की बढ़त दिखा रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स औसत के मुताबिक, कांग्रेस को 109, बीजेपी को 91 और जेडीएस को 23 सीटें मिल रही हैं. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 10 मई को पूरा हो चुका है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त के साथ त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे है. राज्य में कुल 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. अब 13 मई को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को खत्म हो जाएगा. 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का निशान 113 का है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: 2018 में किस पार्टी को मिली थी कितनी सीटें? फ्लैशबैक में देखें कर्नाटक का चुनाव