Former Deputy CM Laxman Savadi Join Congress: कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व नेता और कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने आज (शुक्रवार) बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सावदी के कांग्रेस में शामिल की पुष्टि करते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में यह जानकारी दी. 12 अप्रैल को जारी बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी लक्ष्मण सावदी का नाम गायब था. बीजेपी ने अथानी विधानसभा सीट से सावदी का टिकट कैंसिल कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने विधान परिषद सदस्यता और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.


शिवकुमार और सिद्धारमैया से मुलाकात


कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के साथ बेंगलुरु में उनके आवास पर बैठक की थी. लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस जॉइन करने पर केपीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी के पूर्व नेता की नजर अथानी विधानसभा क्षेत्र की सीट पर थी, लेकिन मौजूदा विधायक महेश कुमथल्ली के लिए उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया. डीके शिवकुमार आगे कहा कि 'ऐसी कोई शर्त नहीं है. सावदी को लगता है कि उनका अपमान किया गया है. ऐसे बड़े नेताओं को पार्टी में लाना हमारा पहला कर्तव्य है. 9-10 से अधिक मौजूदा विधायक हैं, जो हमसे जुड़ना चाहते हैं. लेकिन, हमारे पास उन्हें समायोजित करने के लिए जगह नहीं है'.


लक्ष्मण सावदी ने बीजेपी से दिया था इस्तीफा


बीते बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम और छह बार के विधायक लक्ष्मण सावदी ने बीजेपी से और पार्टी के विधान परिषद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था. 63 वर्षीय सावदी ने कहा था कि मैंने अपना फैसला कर लिया है. मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं. मैं एक स्वाभिमानी राजनीतिज्ञ हूं. मैं किसी के प्रभाव में काम नहीं कर रहा हूं'. लक्ष्मण सावदी ने कहा था कि मैं अपने अगले राजनीतिक कदम की घोषणा गुरुवार (13 अप्रैल) को करूंगा और शुक्रवार (14 अप्रैल) से इस पर काम करना शुरू कर दूंगा.


इन नेताओं ने छोड़ी बीजेपी


सावदी के अलावा, सुलिया निर्वाचन क्षेत्र से छह बार के विधायक अंगारा एस, बीजेपी एमएलसी आर शंकर, मुदिगेरे से बीजेपी विधायक एमपी कुमारस्वामी और विधायक गोलीहट्टी शेखर कुछ ऐसे नेता हैं, जिन्होंने टिकट से वंचित होने पर पार्टी छोड़ दी है. इससे पहले कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं, बीजेपी का कोई बड़ा नेता इस बार कांग्रेस में शामिल हुआ है. दक्षिणी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 10 मई को होने वाले हैं, जिसके लिए मतगणना 13 मई को होगी.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी में घमासान, टिकट न मिलने पर इस्तीफे की धमकी दे रहे ये नेता