Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक के चुनाव में बहने वाली बीजेपी विरोधी लहर के कारण बोम्मई कैबिनेट में रहे एक दर्जन मंत्रियों ने अपनी सीटें खो दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने 135 सीटों के साथ आसानी से 113 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी पिछले चुनाव के 105 सीटों के मुकाबले 65 पर ही जीत हासिल कर सकी है. कर्नाटक का यह चुनाव 2024 के संसदीय चुनावों से पहले दोनों पार्टियों के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखे जाने वाले चुनाव में से एक था.


कर्नाटक में 10 मई को हुए चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत 26 मंत्रियों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें से 12 को हार मिली है. उनकी पार्टी की करारी हार में अनुभवी दलित नेता और सिंचाई मंत्री गोविंद करजोल को भी हार का सामना करना पड़ा है. वह पहले उपमुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके है. 


कर्नाटक में जनता ने बीजेपी के 12 मंत्रियों को किया दरकिनार, करना पड़ा हार का सामना



  • बीजेपी के आदिवासी आइकन और परिवहन मंत्री बी. श्रीरामुलु

  • चीनी व्यापारी और बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी

  • आवास मंत्री वी. सोमन्ना, वह वरुणा और चामराजनगर दोनों पर हार गए

  • कानून मंत्री जे.सी. मधुस्वामी

  • कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल 

  • चीनी मंत्री शंकर पाटिल मुनेनकोप्पा को भी नुकसान उठाना पड़ा

  • राजस्व मंत्री और वोक्कालिगा नेता आर. अशोक, लेकिन वह पद्मनाभनगर से जीतने में सफल रहे

  • स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर

  • प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश

  • खनन मंत्री हलप्पा बसप्पा अचार 

  • खेल मंत्री के सी नारायण गौड़ा

  • पर्यटन मंत्री आनंद सिंह के बेटे सिद्दार्थ सिंह 


इसके अलावा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी, जो छह बार के विधायक हैं, उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. होसपेट से चुनावी मुकाबले में अपने पिता की जगह लेने वाले पर्यटन मंत्री आनंद सिंह के बेटे सिद्दार्थ सिंह अपना पहला चुनावी मुकाबला हार गए हैं. 


ये भी पढें- Next CBI Director: कौन हैं सीबीआई के नए निदेशक प्रवीण सूद? 5 प्वांट्स में जानें