Delhi Assembly Election 2025: राज्यसभा सदस्य और सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने आज मतदान किया और इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान लोकतंत्र की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा "यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदान में भाग लें. यदि आप एक समुदाय का हिस्सा हैं तो इस प्रक्रिया में भाग लेना बेहद जरूरी है ताकि आप ये सुनिश्चित कर सकें कि जो नेता या पार्टी आप चुन रहे हैं वह आपके समुदाय की सेवा कर सके."

सिब्बल ने ये भी कहा कि अगर कोई वोट नहीं करता है तो उसे सरकार पर आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है. उनका यह संदेश था कि मतदान लोकतंत्र के लिए एक जिम्मेदारी है और हर नागरिक को इसे निभाना चाहिए.

सिब्बल ने लोकतंत्र में निष्पक्षता और शुद्धता की जरूरत पर बात की

कपिल सिब्बल ने लोकतंत्र में निष्पक्षता और शुद्धता की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा "भारत तभी विकसित होगा जब ये पूरी तरह से शिक्षित होगा. वर्तमान में भारत शिक्षा के मामले में काफी पीछे है." उन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी इस समय चुनाव प्रचार की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं जो लोकतंत्र की शुद्धता को नुकसान पहुंचाते हैं.

इसके साथ ही सिब्बल ने ये भी स्पष्ट किया कि जब तक चुनाव आयोग इस तरह के दुष्प्रचार और अनुशासनहीनता पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता तब तक राजनीति में स्वच्छता की उम्मीद नहीं की जा सकती. उनका मानना था कि आजकल चुनावों के दौरान मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मुफ्त चीजें दी जाती हैं, और गलत तरीकों से वोट खरीदे जाते हैं जो लोकतंत्र के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है.

सिब्बल ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ में स्नान करने और डुबकी लगाने पर जब कपिल सिब्बल से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पहल का समर्थन किया. सिब्बल ने कहा "महाकुंभ में डुबकी लगाना एक अच्छी बात है, लेकिन इसके अलावा और भी कई क्षेत्रों में उन्हें डुबकी लगाना चाहिए. उनका कहना था कि ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां सुधार की जरूरत है. इस पर पीएम मोदी को विशेष ध्यान देना चाहिए. "

ये भी पढ़ें: Ayodhya Dalit Girl Murder Case: अयोध्या में दलित बच्ची से बर्बरता, प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा, बोलीं- गरीबों की चीखें सुनने वाला कोई नहीं