चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) हरियाणा में उपमुख्यमंत्री पद के लिए नैना चौटाला के नाम पर विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. नैना चौटाला जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मां और अजय चौटाला की पत्नी हैं. अजय चौटाला फिलहाल हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद हैं. हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में नैना ने बाढडा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणबीर सिंह महेन्द्र को 13,704 वोटों के अंतर से हराया है. सूत्रों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.


52 साल की नैना चौटाला 2014 में पहली बार INLD के टिकट पर डबवाली से विधायक बनीं थीं. चौटाला परिवार की पहली महिला है जिसने सियासत में कदम रखा. छात्र जीवन में नैना की दिलचस्‍पी खेल में थी. वह एक अच्‍छी निशानेबाज थीं. उन्होंने शूटिंग में इंटर यूनिवर्सिटी में टीम का प्रतिनिधित्‍व किया. वह कालेज की एनसीसी कैडेट भी रहीं हैं. नैना चौटाला के पास 92 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है.


हरियाणा: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए खट्टर, कल दोपहर दो बजे हो सकता है शपथ ग्रहण- सूत्र


बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए खट्टर, कल दोपहर हो सकता है शपथ ग्रहण- सूत्र
चंडीगढ़ में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, दिल्ली से पर्यवेक्षक बनकर गए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि मनोहर लाल खट्टर सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए. बैठक के बाद खट्टर ढाई बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर कल दोपहर दो बजे शपथ भी ले सकते हैं.


उन्होंने बताया कि बैठक में अनिल जैन ने खट्टर के नाम का प्रस्ताव रखा. इस फैसले के बाद रविशंकर प्रसाद ने खट्टर को लड्डू भी खिलाया. पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक बनकर हरियाणा जाना लेकिन फिर उनकी जगह रविशंकर प्रसाद पहुंचे. अनिल जैन भी इस बैठक में मौजूद रहे. बता दें कि अभी भी जेजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम कौन होगा इसका फैसला नहीं हुआ है.


लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अयोध्या पर संयम बरतने की अपील, बोले- फैसले का हो सम्मान


कल रात तय हुआ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का फॉर्मूला
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की सरकार बनने का फॉर्मूला कल रात ही तय हुआ है. जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला से मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल रात करीब नौ बजे एलान किया. दुष्यंत चौटाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. अमित शाह ने कहा, ''हरियाणा बीजेपी के सभी वरिष्ठ और जेजेपी के नेताओं की आज बैठक हुई. हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे मद्देनजर रखते हुए, उसे स्वीकार करते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने तय किया है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगी. इस सरकार में मुख्यमंत्री बेजीपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा.''


रणदीप सुरजेवाला ने दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना, जेजेपी को बीजेपी की B टीम बताया


बहुमत से चूकने पर बीजेपी ने थामी
बहुमत से चूकने के बाद हरियाणा में बीजेपी को गठबंधन की लाठी लेनी पड़ी है और उसकी लाठी बनी है चौटाला परिवार की ही पार्टी जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी. चाबी निशान वाले ओमप्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंपी है. 10 विधायकों का समर्थन देकर जेजेपी ने बीजेपी के हाथ से हरियाणा फिसलने नहीं दिया. कल रात अमित शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत चौटाला बैठे और हरियाणा का सस्पेंस खत्म हो गया.