नई दिल्ली: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला आज तिहाड़ जेल से बाहर आए. उन्हें 14 दिनों का फरलो मिला है. चौटाला आज बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दुष्यंत चौटाला आज दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर राजभवन में उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. जेजेपी ने चुनाव बाद बीजेपी से गठबंधन करने का फैसला किया. गठबंधन शर्तों के तहत खट्टर सरकार में जेजेपी का एक उप-मुख्यमंत्री और दो मंत्री होगा. जेल से निकलने के बाद खुश दिख रहे अजय चौटाला ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर कहा कि हमने इसपर हामी भरी थी.


उन्होंने कहा, ''हम तो जेल में हैं. दुष्यंत ने साथियों के सहयोग से 11 महीने में संगठन (जेजेपी) को खड़ा किया. आज उसने बड़े-बड़े लोगों को हैसियत बता दी. इसकी शुरुआत जिंद में हुई. बीजेपी से गठबंधन को लेकर हमसे दुष्यंत की जेल में बात हुई थी. हमने बीजेपी से गठबंधन को मंजूरी दी थी. हम कांग्रेस के साथ नहीं जा सकते, जिसके हम जन्मजात विरोधी हैं. विरोध में ही पैदा हुए हैं.''


अजय चौटाला ने परिवार में फूट पर कहा, ''हालात ऐसे बना देंगे कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी और आईएनएलडी अपने फैसले पर दोबारा सोचे. उन्होंने गलत निर्णय लिया. इसका परिणाम प्रदेश की जनता को और परिवार को भुगतना पड़ा. अब भी मैं यही कहता हूं कि परमात्मा उन्हें सद्बुद्धि दे और दोबारा सोचें, आएं और हम उनका स्वागत करेंगे.''


हरियाणा: आज खट्टर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, दुष्यंत चौटाला बनेंगे उप मुख्यमंत्री


बता दें कि करीब एक साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी आईएनएलडी में फूट पड़ गई थी. जिसके बाद अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला ने नई पार्टी जेजेपी का गठन किया. विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 तो वहीं आईएनएलडी ने मात्र एक सीट पर जीत दर्ज की है.


ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला और तीन अधिकारियों को 3,000 शिक्षकों की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति के मामले में 10 साल जेल की सजा मिली हुई है. कल तिहाड़ जेल ने अजय चौटाला को फरलो दिया. फरलो पेरोल की ही तरह होता है लेकिन टेक्निकली अलग होता है.


अजय चौटाला को फरलो मिलने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''अखिल भारतीय भ्रष्टाचार धुलाई मशीन चालू आहे!''


अजय चौटाला को जेल से छुट्टी मिलने पर प्रियंका गांधी ने कहा- अखिल भारतीय भ्रष्टाचार धुलाई मशीन चालू आहे