महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे चुनानी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. शिवसेना के कार्यकर्ताओं की चाहत आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनते देखने की है. लेकिन शिवसेना प्रमुख और आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे का मानना है कि आदित्य ठाकरे का अभी मुख्यमंत्री का डिप्टी सीएम बनना जल्दबाजी भरा कदम होगा.
सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ने कहा, ''आदित्य ने अभी राजनीति में कदम रखा ही है. आदित्य के राजनीति में आने का मतलब यह नहीं है कि वह अभी सीएम या डिप्टी सीएम बन जाएंगे. कुछ समय इंतजार करना चाहिए. यह आदित्य का पहला चुनाव है.''
इसलिए कम सीटों पर लड़ रहे हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी-शिवसेना के बीच बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का समझौता हुआ था. लेकिन विधानसभा चुनाव में शिवसेना के हिस्से 124 सीट आई हैं, जबकि बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस पर चुप्पी तोड़ते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि 24 अक्टूबर को नतीजे आने दीजिए उसके बाद बराबर सीटों का मामला तय हो जाएगा.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की बात मानते हुए वह 124 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए. इसके अलावा ठाकरे ने कहा कि गठबंधन में कुछ पाने के साथ हमेशा कुछ ना कुछ खोने के लिए भी होता है.
बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूब को घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पर बाहरी होने के आरोप लगे