नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस अहमद को देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर देश छोड़ने का आदेश दिया है. गृह मंत्रालय ने फिरदौस का बिजनेस वीजा भी रद्द कर दिया है. बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस ने टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार किया था जिसके बाद गृह मंत्रालय ने सिलीगुड़ी के प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी.


दरअसल बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद ने उत्तर दिनाजपुर जिले में टीएमसी के रायगंज लोकसभा के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया. बीजेपी ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी. इस मामले में गृह मंत्रालय ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी. पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के सुपरस्टार फिरदौस अहमद के चुनाव प्रचार पर गृह मंत्रालय ने पूछा था कि क्या बांग्लादेशी सुपरस्टार ने प्रचार किया है?


नियमों के मुताबिक अगर गृह मंत्रालय को ऐसी शिकायत मिलती है जिसमें कहा गया हो कि विदेशी नागरिक ने जिस मकसद से भारत आने की बात कही थी उस मकसद से अलग किसी गतिविधि में शामिल रहा है तो फिर गृह मंत्रालय ऐसे शख्स के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस बिजनेस वीजा पर भारत आए हुए हैं और उन्होंने उस काम से अलग हटकर पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए प्रचार किया जिसके खिलाफ बीजेपी ने शिकायत की थी.


हालांकि पहले चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया था कि चुनाव आयोग के नियमों में ऐसा कहीं कोई जिक्र नहीं है कि कौन प्रचार कर सकता है या नहीं? खास तौर पर विदेशी मूल का व्यक्ति प्रचार कर सकता है या नहीं. यह गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के दायरे में आता है. विदेशी नागरिक को वीज़ा देने का काम विदेश मंत्रालय करता है. इस पर भी गृह मंत्रालय या विदेश मंत्रालय ही स्थिति स्पष्ट कर सकता है और अब गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है.


Loksabha Election 2019: प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी- कांग्रेस सूत्र


कटिहार में सिद्धू ने दिया विवादित बयान, मुस्लिमों से कहा-आप एकजुट हुए तो मोदी होंगे आउट


बंगाल चुनाव प्रचार में बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस की एंट्री से मचा बवाल, क्या कहते हैं EC के नियम


कांग्रेस का दावा- पीएम मोदी ने अपनी निज़ी जमीन को लेकर दी गलत जानकारी, EC करे कार्रवाई


बीजेपी विधायक की धमकी- मोदी साहब ने कैमरे लगा रखे हैं, वोट नहीं दिया तो काम नहीं मिलेगा