नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ऑफिस पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की जनता का धन्यवाद किया. अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी.

हरियाणा चुनावी दंगलः मनोहर लाल खट्टर के आठ मंत्री चारों खाने चित्त, दो ने मारी बाजी

उन्होंने कहा कि हरियाणा में वोट प्रतिशत में पिछली बार की अपेक्षा तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए हम सबसे बड़े दल बनकर उभरे हैं और इसके लिए मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं.

पीएम मोदी ने कही ये बात

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि जनता ने फिर से ‘भरपूर आशीर्वाद’ दिया है, यह अभिभूत करने वाला है. उन्होंने कहा,"महाराष्ट्र की तरक्की की दिशा में हमारा काम जारी रहेगा. मैं भाजपा और शिवसेना सहित समूचे राजग के प्रत्येक कार्यकर्ता को उनके कठोर परिश्रम के लिये सलाम करता हूं."

लोक जनशक्ति पार्टी: चिराग पासवान बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष तो छोटे भाई प्रिंस राज संभालेंगे बिहार की कमान

हरियाणा के चुनाव परिणाम का भी जिक्र करते हुये मोदी ने भाजपा को जनता का 'आशीर्वाद' मिलने के लिये मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा,"हम उसी लगन और निष्ठा से राज्य के विकास के लिये अपना काम जारी रखेंगे. मैं भाजपा की हरियाणा इकाई के कार्यकर्ताओं की भी सराहना करता हूं जो व्यापक रूप से लोगों के बीच में गये और हमारे विकास के एजेंडे से उन्हें अवगत कराया."