Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों का चुनाव 12 नवंबर को हो चुका है. प्रदेश के लगभग 42 लाख मतदाताओं ने अपना वोट रिवाज बदलने के लिए डाला है या फिर राज बदलने के लिए, इसका खुलासा 8 दिसंबर को होगा. हिमाचल प्रदेश में लगभग 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने चुनावों के लिए पुरजोर मेहनत की थी. हिमाचल चुनाव को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि इस बार हिमाचल में रिवाज नहीं बदलेगा इस बार भी बीजेपी की सत्ता ही कायम होगी.

जयराम ठाकुर को पूर्ण विश्वास

प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश चुनावों को लेकर बीजेपी की जीत पर पूर्ण आत्मविश्वास दिखाया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में चुनाव प्रचार और मतदान शांति के साथ संपन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश की जनता पर पूर्ण विश्वास है और इस बार भी निश्चित रूप से बीजेपी के पक्ष में एक बार फिर जनता का रुझान देखने को मिलेगा. उन्होंने चुनावी सर्वेक्षण के आकलन में दावा करते हुए कहा कि चुनावी सर्वेक्षणों में भी बीजेपी की जीत को ही आगे दिखाया गया है.

'हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार'

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत पर दावा करते हुए यह भी कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश में वह आकलन उसी दिशा में आगे बढ़ेगा और हिमाचल में बीजेपी की सरकार एक बार दोबारा बनेगी. आगामी 8 दिसंबर को ही यह साबित हो पाएगा कि प्रदेश में रिवाज बदलेगा या राज वही रहेगा.

क्या इस बार बदल सकता है हिमाचल का रिवाज?

हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुका है.हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रदेश में अपनी जीत पर दावा कर रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि हिमाचल में इस बार क्या बीजेपी का रिवाज नहीं बदलने का नारा सच साबित होगा या फिर कांग्रेस का नारा रिवाज नहीं ताज बदलने के लिए मतदाताओं ने अपना मत दिया है. वैसे तो हिमाचल प्रदेश में पिछले 37 सालों से यही परंपरा चली आ रही है कि वहां हर 5 साल में सत्ता में परिवर्तन होता है. लेकिन अकेले डॉ यशवंत सिंह परमार ही एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लगातार 14 साल तक मुख्यमंत्री रहे और तीन बार कांग्रेस की सरकार में जीत हासिल कर सत्ता में कब्जा किया था. लेकिन यह 4 दशक पुरानी बात है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Election: पीएम मोदी शुरू करेंगे गुजरात में चुनाव प्रचार, 3 दिन में 8 रैलियों को करेंगे संबोधित