हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान अब से कुछ ही देर में होने जा रहा है. 2014 में राज्य में पहली बार अपने दम पर सरकार बनाने वाली बीजेपी के सामने अपनी सत्ता बचाए रखने की चुनौती है. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस की कोशिशें एक बार फिर से राज्य की सत्ता हासिल करने की हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेताओं सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु, ओ पी धनखड़, राम बिलास शर्मा की किस्मत दांव पर लगी है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला का भविष्य भी विधानसभा चुनाव के नतीजों से तय होगा. वहीं दुष्यंत चौटाला देवीलाल की विरासत बचा पाएंगे या नहीं यह भी नतीजों से ही तय होना है.


बीजेपी को हुआ था बंपर फायदा


2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार हरियाणा में अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल किया था. राज्य की 90 सीटों में से बीजेपी 47 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रही थीं. वहीं कांग्रेस की हालात इतनी खराब रही कि पार्टी 15 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई. इंडियन नेशनल लोकदल 19 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा हासिल करने में कामयाब रही थी. इनेलो की सहयोगी अकाली दल के खाते में भी एक सीट आई थी. हंजका को दो और बीएसपी को एक सीट पर जीत मिली थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में 5 निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे.


वोट प्रतिशत के मामले में भी 2014 में बीजेपी को बंपर फायदा हुआ था. 33 फीसदी वोट हासिल करके बीजेपी राज्य की नंबर वन पार्टी बनी थी. इंडियन नेशनल लोकदल 24 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे और कांग्रेस 21 फीसदी वोट शेयर के साथ तीसरे पायदान पर रही थी. 2014 में बीएसपी को करीब 5 फीसदी और हंजका को करीब 4 फीसदी वोट मिले थे.