नई दिल्ली: हरियाणा में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए छह विधायकों की दरकार है. बीजेपी का दावा है कि वह सरकार बना लेगी. दावे के पीछे बीजेपी की अपनी गणित है. दरअसल, हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और सिरसा से विधायक चुने गए गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का दावा किया है. साथ ही कहा है कि सभी निर्दलीय विधायक भी 'हमारे' साथ हैं. हरियाणा में सात निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.


समर्थन देने के मसले पर गोपाल कांडा ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की. अब विपक्षी पार्टियां सवाल पूछ रही है कि जिस गोपाल कांडा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं उससे बीजेपी समर्थन कैसे ले रही है?






जब इसी को लेकर एबीपी न्यूज़ ने आज गोपाल कांडा से सवाल किया तो वह तिलमिला गए. जवाब देने की बजाय बीच में ही इंटरव्यू छोड़कर भाग गए और एबीपी न्यूज़ के कैमरे को ढक दिया.


गोपाल कांडा ने सिरसा सीट से नामांकन दाखिल करते समय जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक, उनके खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज है. यही नहीं टैक्स चोरी, चिटिंग और साजिश (420 का मुकदमा) का भी केस है. गोपाल कांडा पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश और सबूतों से छेड़छाड़ संबंधी एफआईआर हैं.


गीतिका शर्मा सुसाइड केस
हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा की बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में काम करने वाली एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने अगस्त 2012 में आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में गोपाल गोयल कांडा को जिम्मेदार ठहाराया था. यह मामला अभी भी कोर्ट में है. गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा ने भी बेटी की खुदकुशी के कई महीनों बाद आत्महत्या कर ली थी.


गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने 6 अक्टूबर 2012 को चार्जशीट दाखिल की थी. इसके मुताबिक, कांडा ने मनमानी और दुर्भावनापूर्ण हरकतें करके गीतिका को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया था, उसे धमकाया, ब्लैकमेल किया, जिससे तंग आकर गितिका आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो गई.