Gujarat Polls 2022: गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज (05 दिसंबर को) मतदान हो रहा है. दूसरे चरण और अंतिम चरण में प्रदेश के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. दूसरे चरण की सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होम टाउन साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 19.17 फीसदी मतदान हुआ है. 


गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में स्थित रानिप के 177 नंबर पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला. दूसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ नारणपुरा के मतदान केंद्र पर मतदान किया. वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान पीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की.


दोपहर 1 बजे तक 34.74% हुआ मतदान 


चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 34.74% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. चुनाव आयोग के अनुसार, साबरकांठा जिले में सबसे ज्यादा 39.73% लोगों ने वोट किया है. सबसे कम महिसार में 29.72 प्रतिशत वोटिंग हुई है.


कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?



  • अहमदाबाद-30.82%

  • आणंद- 37.06%

  • अरावली- 37.12%

  • बनासकांठा- 37.48%

  • छोटा उदयपुर- 38.18%

  • दाहोद-34.46%

  • गांधीनगर- 36.49%

  • खेड़ा- 36.03%

  • मेहसाणा- 35.35%

  • महिसागर- 29.72%

  • पंचमहल-37.09%

  • पाटण- 34.74%

  • साबरकांठा-39.73%

  • वडोदरा- 34.07%


मोदी-शाह समेत तमाम दिग्गजों ने डाला वोट


गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्कूल में बने बूथ पर अपना वोट डाला. मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के बूथ पर ही गुजरात की पूर्व सीएम और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना मतदान किया. बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में वीरमगाम में स्थित चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर अपना वोट डाला.


चुनाव आयोग को पीएम ने दी बधाई


मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली की जनता उम्मीद और उत्साह के साथ लोकतंत्र का पर्व मना रही है. मैं देश की जनता को लोकतंत्र का पर्व मनाने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है."


पीएम मोदी की मां ने मतदान किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी गांधीनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इससे पहले उनके प्रधानमंत्री के भाई सोमाभाई मोदी ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद अपने भाई पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए सोमाभाई मोदी भावुक हो गए. सोमाभाई मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से देश में जो काम हुए हैं, लोग उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते.


PM पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप 


कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. कांग्रेस नेता जगदीश ठाकुर का कहना है कि पीएम मोदी अभी भी प्रचार कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया है. बीजेपी का तर्क है कि कोई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ. पीएम मोदी ने इस दौरान केवल मतदाताओं से वोट देने की अपील की.


कांग्रेस प्रत्याशी पर हुआ जानलेवा हमला?


कांग्रेस प्रत्याशी कांति खराड़ी ने बीजेपी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी ने  बामोदरा फोर-वे पर उनका रास्ता रोककर जान से मारने की कोशिश की. कांग्रेस प्रत्याशी के मुताबिक उन्होंने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई. कांग्रेस ने इस मामले पर चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. 


पीएम मोदी को फिर कहा गया 'मौत का सौदागर' 


अंतिम चरण में वोटिंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने 'मौत का सौदागर' शब्द का इस्तेमाल करके सियासी पारे को और बढ़ा दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'मौत का सौदागर' शब्द का इस्तेमाल किया है. वाघेला ने कहा है कि सोनिया गांधी ही नहीं मैं भी कहता हूं, मोदी 'मौत का सौदागर' है. वाघेला ने इस बार बीजेपी के हारने का भी दावा किया. 


हार्दिक ने किया इतनी सीटें जीतने का दावा


बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने दावा किया कि बीजेपी इस बार 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के बाद भी हमारा फोकस सुरक्षा और गुड गवर्नेंस पर होगा. शाह ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला.


08 दिसंबर को आएंगे नतीजे


इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्रों पर करीब ढाई करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण की 93 सीटों पर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनकी किस्मत EVM में बंद हो चुकी है. पहले चरण में 01 दिसंबर को मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 08 दिसंबर को आएंगे. 


बीजेपी के पास इतिहास रचने का मौका


गुजरात में यदि इस बार भी बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब होती है तो वो एक राज्य में लगातार 32 साल तक राज करने वाली पार्टी बन जाएगी. अभी तक ये रिकॉर्ड सिर्फ CPM के नाम है. CPM के नाम पश्चिम बंगाल में लगातार 34 सालों तक सरकार चलाने का रिकॉर्ड है. गुजरात में इस बार भी बीजेपी की सरकार बनने के बाद उसका रिकॉर्ड कायम रहेगी. दूसरे नंबर पर बीजेपी का नाम शामिल हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डालने के फौरन बाद चुनाव आयोग को लेकर क्या कहा