Gujarat MLA Imran Khedawala: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार सातवीं बार अपनी प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने राज्य की सभी 182 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस पार्टी केवल 17 ही सीट हासिल कर सकी. आम आदमी पार्टी ने भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाते हुए राज्य में 5 सीटों पर अपना खाता खोल लिया है.


यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस बार राज्य में कई नए रिकॉर्ड बनाए गए है जिसमें से बीजेपी ने 19 मुस्लिम इलाकों में से 17 पर अपने हिंदु उम्मीदवारों के साथ जीत हासिल की है तो वहीं इस बार गुजरात में केवल एक ही मुस्लिम उम्मीदवार विधायक बन पाए है. हालांकि 2017 के चुनाव में भी वह ही विधायक रहे थे.


गुजरात में एकमात्र मुस्लिम विधायक 


गुजरात की अहमदाबाद में पड़ने वाली सीट जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट से पूरे राज्य में एकमात्र ही मुस्लिम उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खेड़ावाला जमालपुर खड़िया से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस बार के विधानसभा के चुनाव में इस सीट पर कुल 8 उम्मीदवारों ने अपना नामंकन दाखिल किया था. जिसमें से केवल कांग्रेस के इमरान ही जीत हासिल कर पाए.


इमरान ने बीजेपी के भूषण अशोक भट्ट को हराकर लगातार दोबारा जीत हासिल की है. हालांकि 2017 के चुनाव में इमरान खेड़ावाला के अलावा दो मुस्लिम उम्मीदवार एमए पीरजादा और  ग्यासुद्दीन शेख ने जगह बनाई थी. दोनों ही इस बार चुनाव हार चुके हैं


मुस्लिम वोटर्स की तदाद


अहमदाबाद की जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट हमेशा चर्चा का विषय रहती है क्योंकि यह क्षेत्र एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. यहां मुस्लिम वोटर्स की अच्छी खासी आबादी है. यहां मुस्लिम जनसंख्या के 60 प्रतिशत से अधिक मतदाता है. इमरान खेड़ावाला ने बीजेपी के भूषण भट्ट को करीब 13 वोटों से ज्यादा के अंतर से हराया है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम यहां तीसरे स्थान पर रही  है जबकि चौथे स्थान पर आम आदमी पार्टी रही है. बता दें कि जमालपुर खड़िया सीट पर 1 हजार 534 वोट नोटा को पड़े हैं. 


यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन, रघु शर्मा ने ली जिम्मेदारी