Hardik Patel Reaction : गुजरात विधानसभा के मतदान शुरू होने से पहले वीरमगाम के बीजेपी के उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा. इस चुनाव में भी हम भारी मार्जिन से जीतेंगे. नई सरकार गुजरात की सरकार द्वारा काम किया जाने पर बन रही है. पिछले 20 सालों से एक भी दंगा फसाद नहीं हुआ क्योंकि लोग जानते हैं बीजेपी काम करने वाली पार्टी है.  


उन्होंने आगे कहा,'' कांग्रेस ने गुजरात के अस्मिता और गौरव के खिलाफ काम किया है.  इसी कारण लोग कांग्रेस से दूर जा रहे हैं. जिन नेताओं के पास विज़न नहीं होता वो देश को आगे नहीं ले जा सकते. जब परिणाम आएगा तब सब तय हो जाएगा. 135 से 145 सीट हम जीत रहे है. सरकार बनने वाली है. 


जानिए हार्दिक पटेल से जुड़ी बड़ी बातें 


1- 2015 में रिजर्वेशन के लिए पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व करते हुए हार्दिक पटेल प्रमुखता से उभरे थे.  उन्होंने आंदोलन के हिस्से के रूप में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) का नेतृत्व किया और गुजरात में एक सामुदायिक सामाजिक समूह सरदार पटेल समूह (SPG) के सदस्य भी रहे थे.


2- लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले 2019 में ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्हें जुलाई 2020 में गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.


3-हार्दिक पटेल ने मई 2022 में अपने ट्विटर बायो से पार्टी का नाम और चिह्न हटाने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने गुजरात में कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं द्वारा दरकिनार किए जाने की शिकायत की थी.


4-कांग्रेस छोड़ने के कुछ दिनों बाद हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया गया था.


5- यह पहली बार होगा जब हार्दिक पटेल गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वह 2017 के गुजरात चुनाव में नहीं लड़ सके क्योंकि वह 25 वर्ष की न्यूनतम आयु मानदंड को पूरा नहीं करते थे. हार्दिक पटेल ने गुजरात की जामनगर सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि गुजरात उच्च न्यायालय ने उनके चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.


6- बीजेपी ने हार्दिक पटेल को पाटीदार बहुल इलाके वीरमगाम  से चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि कुछ देर बाद रुझान आने के बाद यह  साफ हो जाएगा कि वह बाजी मारते हैं या नहीं.  


यह भी पढ़े:  Himachal-Gujarat Election Result VIP Seats: सीएम भूपेन्द्र पटेल से लेकर जयराम ठाकुर तक, जानें गुजरात-हिमाचल चुनाव के वो बड़े चेहरे जिनकी किस्मत का फैसला आज