Why Jignesh Mevani Join Congress: गुजरात विधानसभा के चुनावों का मुकाबला इस बार काफी रोचक रहने वाला है. आप ने चुनाव में शामिल होकर चुनाव को त्रिकोणीय स्वरूप में बदल दिया है. वहीं गुजरात के वडगाम में दलित समुदाय के नेता जिग्नेश मेवानी ने निर्दलीय न होकर अब कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में कदम रखा है. पिछले साल 2021 के सितंबर माह में उन्होनें कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था. वह पहले वडगाम से निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ कर विधायक बने थे. हालांकि वह इस बार भी वडगाम से ही चुनाव लड़ रहें हैं. जिग्नेश मेवानी ने हिंदी समाचार वेबसाइट द लल्नटॉप को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्होनें किन कारणों की वजह से बीजेपी या आप के बजाय कांग्रेस की पार्टी ज्वाइन की. 


जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस क्यों ज्वाइन किया


जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस ज्वाइन करने का मूल कारण यह बताया कि वह राहुल गांधी से काफी प्रभावित हैं. कांग्रेस से जुड़ने से पहले वह कई बार राहुल गांधी से मिलें भी थे. जिसमें उन्होनें राहुल गांधी से मुलाकात कर यह जाना कि राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं जो कभी व्यक्तिगत मीटिंग में या सार्वजनिक मंच के प्लेटफॉर्म पर झूठ नहीं बोलेंगे. 


जिग्नेश मेवानी ने राहुल गांधी को लेकर यह भी दावा किया कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो कभी भी इस देश की जनता को धोखा नहीं देंगे. इसके अलावा वह वास्तव में एक उदारवादी और डेमोक्रेटिक इंसान हैं. कांग्रेस में मुख्य रूप से आने की वजह पार्टी द्वारा दलितों के लिए काम करना बताया.


मेवानी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के अंदर दलितों, आदिवासियों, मजदूरों और अल्पसंख्यकों के सवाल पर  बोलने के लिए हमेशा आजादी मिलेगी. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के सभी 182  विधानसभी सीटों पर चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को कराए जाएंगे. 


यह भी पढ़े:  Gujarat Election 2022: जडेजा की पत्नी रिवाबा, मोरबी 'नायक' अमृतिया समेत इन 10 प्रमुख उम्मीदवारों की होगी पहले चरण में अग्निपरीक्षा