Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को सम्मन्न हो गई, लेकिन राज्य के चुनाव दिलचस्प बने हुए हैं. भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन और कांग्रेस नेता नैना जडेजा ने गुरुवार को कहा कि यह जामनगर में "जडेजा बनाम जडेजा" नहीं है. दरअसल, नैना जडेजा की भाभी रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. नैना लगातार अपनी भाभी के खिलाफ रहकर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही थीं. 


रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा की बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारी के बाद से ही नैना ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया है. नैना जडेजा के अनुसार, जामनगर में कई परिवारों के सदस्य अलग-अलग पार्टियों के लिए काम करते हैं. नैना ने लोगों से राज्य में बदलाव लाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया है.


सरकार बदलने का यह मौका मिला है. नैना जडेजा 
नैना ने कहा, "लोगों को पांच साल बाद सरकार बदलने का यह मौका मिला है. बीजेपी ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं. उन्होंने बहुत सी बातें कही थीं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. राज्य की शिक्षा प्रणाली को काफी नुकसान हुआ है और महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. लोगों को समझना चाहिए कि सरकार बदलने की जरूरत है, क्योंकि अगर वे बार-बार सत्ता में आते रहे तो उन्हें गर्व होगा कि वे ही इस देश को चला सकते हैं. लेकिन वास्तव में वे कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने जनता से किए अपने वादे भी पूरे नहीं किए." 


जो बेहतर होगा वह जीतेगा...
यह पूछे जाने पर कि क्या जामनगर में जडेजा बनाम जडेजा की लड़ाई क्यों है तो इसपर उन्होंने कहा, नहीं.. ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, "यह पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य अलग-अलग पार्टियों के लिए काम कर रहे हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100 प्रतिशत दें और जो सबसे बेहतर होगा, वह जीतेगा."


गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 89 सीटों के लिए मतदान किए जा रहे हैं. वहीं राज्य की बाकी की बची सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी. दूसरा फेज सोमवार 5 दिसंबर को होगा, जिसमें 93 सीटों पर वोटिंग होगी. बता दें कि गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. 


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: सोनिया गांधी ने चुनावी रैलियों को संबोधित करना क्यों बंद कर दिया है?