Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव इसलिए दिलचस्प है क्योंकि एक तरफ बीजेपी है जो 27 सालों से राज्य में सत्ता में है और उसे एंटी इंकम्बेंसी का डर है तो वहीं कांग्रेस राज्य में अपना वनवास खत्म कर लौटना चाहती है. हालांकि आम आदमी पार्टी और AIMIM जैसी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. ऐसे में सबके मन में सवाल है कि क्या गुजरात की जनता एक बार फिर बीजेपी पर विश्वास करेगी या इस बार उसे एंटी इंकम्बेंसी का सामना करना पड़ेगा.
अलग-अलग न्यूज़ चैनल के सर्वे में अलग-अलग बातें सामने आई हैं. इंडिया टीवी-मैटेराइज के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या इस चुनाव में बीजेपी को एंटी इंकम्बेंसी का सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं जनता ने क्या जवाब दिया है.
सवाल- क्या गुजरात में एंटी इंकम्बेंसी है?
नाराज हैं बदलाव होगा- 34 प्रतिशतनाराज हैं पर वोट बीजेपी को- 48 प्रतिशतबीजेपी से खुश- 16 प्रतिशतकह नहीं सकते- 2 प्रतिशत
इंडिया टीवी-मैटेराइज के सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया कि वो गुजरात में किसको सीएम के तौर पर पसंद कर रहे हैं. आइए देखते हैं उनका क्या जवाब था.
सवाल - कौन गुजरात में मुख्यमंत्री बनेगा
भूपेंद्र पटेल-32 प्रतिशतशक्ति सिंह गोहिल-6 प्रतिशतभगत सिंह सोलंकी- चार प्रतिशतइसुदान गढ़वी- सात प्रतिशत
सर्वे केवल अनुमान होते हैं असल नतीजे इससे अलग हो सकते हैं लेकिन इस सर्वे के मुताबिक राज्य में लगभग 34 फीसदी लोग बीजेपी की सरकार से नाराज हैं. जबकि 48 फीसदी नाराज तो हैं लेकिन वोट बीजेपी को ही करने की बात कह रहे हैं. अब चुनाव के नतीजे क्या होंगे ये तो आठ दिसंबर को तय होगा लेकिन फिल्हाल सर्वे में अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि गुजरात में चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर तो वहीं दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को है. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.