Happy Birthday Kartik Aryan: साल 2011 में आई 'प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)' से बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने वाले कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही शानदार अभिनेता (Actor) हैं. उन्होंने अपने एक दशक के करियर (Career) में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. अपनी मेहनत के दम पर खुद बॉलीवुड में कदम जमाने वाले कार्तिक आर्यन का नाम काफी अमीर तरीन सितारों (Rich Stars) में लिया जाता है. कार्तिक के 32वें जन्मदिन (Birthday) के मौके पर आइए जानते हैं इस दिग्गज एक्टर की टोटल नेटवर्थ के बारे में.
फिल्मों से मोटी कमाई करते हैं कार्तिक आर्यनकार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों से मोटी कमाई करते हैं. अपनी फिल्मों के अलावा कार्तिक ओप्पो, मुफ्ती, डेरी मिल्क, मान्यवर और बाटा जैसे कई बड़े का विज्ञापन करके भी शानदार मुनाफा कमाते हैं. celebritys worth की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन 40 करोड़ रुपए के आस पास की संपत्ति के मालिक है.
आलीशान घरकार्तिक आर्यन ने अपनी मेहनत की कमाई से बहुत ही आलीशान घर खरीदा है. उन्होंने अपने कीमती घर में अपनी जरूरत और आराम की हर चीज को शामिल करवाया है. रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक के इस बेहतरीन घर की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जाती है.
कार्तिक आर्यन का कार कलेक्शन
कार्तिक आर्यन के कार कलेक्शन में कई शानदार और लग्जरी कारें शामिल हैं. उनके पास 4.5 करोड़ की कीमत की लंबोर्गनी उरुस (Lamborghini Urus), 34 लाख की स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq), 60 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 520डी (BMW 520 D) है. इसके अलावा कार्तिक अपनी मां को तोहफे में 39.50 लाख की कीमत की मिनी कूपर कन्वर्टिबल (Mini Cooper Convertible) भी दे चुके हैं.
फिलहाल आजकल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. उनकी इस साल रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' में उनके काम को काफी सराहा गया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Priyanka Chahar पर भारी पड़े Sajid Khan, कैप्टेंसी टास्क को लेकर बिग बॉस हाउस में हुआ बवाल