Gujarat Election 2022: गुजरात में पिछले 27 साल से भारतीय जनता पार्टी सरकार में बनी हुई है. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार कर रही है. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने साल 1985 के बाद से सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं इस चुनाव में बीजेपी का साल 1995 के बाद से सबसे बुरा प्रदर्शन रहा था और पार्टी महज 99 सीटें ही सिमट गई थी. हालांकि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के आने से मुकाबला त्रिकोणीय जरूर हो गया है. 


56 में से 29 सीटें कांग्रेस को गई थी 
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हर तीन में से एक सीट पर नजदीकी मार्जिन से हार-जीत हुई थी. राज्य में ऐसी 56 सीटें थीं जहां 5 प्रतिशत के मार्जिन से इन सीटों पर हार-जीत का फैसला हुआ था. इन 56 सीटों में से कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ते हुए अपनी 29 सीटें (52 फीसदी) पर कब्जा किया, जबकि बीजेपी को 56 में से 25 सीटें (45 फीसदी) ही मिली.  


इन सीटों पर रहा था मुकाबला
जिन सीटों पर 5 प्रतिशत के मार्जिन से हार-जीत का फैसला हुआ था, उसमें से मध्य गुजरात में सबसे अधिक सीटें थीं. मध्य गुजरात में ऐसी कम मार्जिन वाली 14 सीटें थीं, सौराष्ट्र में 4, उत्तर गुजरात में 5 और दक्षिण गुजरात में 1 सीट थी. इन सीटों में कांकरेज, कड़ी, गांधीनगर-उत्तर, कलोल, साणंद, बापूनगर, दरियापुर, मोरबी, बांकाने, जामनगर ग्रामीण, द्वारका, डांग जैसी अन्य सीटें शामिल थीं. पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कांग्रेस कहीं न कहीं कम अंतर से हारी 25 सीटों को जीतना चाहेगी.


गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी दलों के दिग्गज मैदान में ताल ठोक रहे हैं. पीएम समेंत गुजरात के तमाम नेता एक सुर में पार्टी के प्रचंड जीत का दावा कर रहे हैं. राज्य में दो चरणों में होंगे, जिसमें पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण में बाकी बची हुई सीटों के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम वाली जर्सी का इस्तेमाल करने पर विवादों में फंसी रिवाबा जडेजा, विपक्ष ने जमकर घेरा