गुजरात विधानसभा चुनावों का मुकाबला हमेशा ही रोचक रहता है. जहां एक तरफ वर्षों से सत्ता में कायम बीजेपी हमेशा अपनी सीट बचाने की कोशिश करती है तो वहीं विपक्षी दल भी उन्हें पूरी तरह गिराने की कोशिशों में लगे रहते हैं. यहीं नहीं इस बार तो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जुड़ कर मुकाबले को और अधिक रोचक बना दिया है. लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात विधानसभा की सात सीटों पर क्या इस बार भी वही रिवाज रहेगा या फिर उन सात सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आप भी अपना जादू दिखा सकती है.
गुजरात विधानसभा की सात ऐसी सीटें हैं जिसमें हर पांच सालों में एक नया विधायक चुना जाता है. अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक इन सीटों पर कभी भी एक ही विधायक नहीं रहा है. इन सीटों की जनता हमेशा एक ही विधायक को बरकरार नहीं रहने देती है. इन सात विधानसभा सीटों पर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस इस तरह का सिलसिला रहता है.
कौन सी है 7 सीटें जिन पर हर बार नया विधायक गुजरात की 7 विधानसभा की सीटों में कडी, कांकरेज, चोटिला, जामजोधपुर, लुणावाडा, उमरेठ, पादरा विधानसभा के क्षेत्र शामिल हैं. इन सीटों पर पिछले 24 सालों में हुए 5 विधानसभा चुनावों में हमेशा सत्ता में परिवर्तन होता रहा है. 2017 के विधानसभा चुनावों में कडी, कांकरेज और उमरेठ सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी तो वहीं कांग्रेस ने चोटिला, रापर, जामजोधपुर और पादरा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी जीत हासिल की थी. इन सीटों में ऐसी सीट भी हैं जिसमें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. निर्दलीय उम्मीदवारों नें लूनावाडा सीट पर जीत दर्ज कराई थी.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होना है. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को 89 सीटों पर होगा जबाकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान किया जाएगा.