DU Merit List 2022 For Spot Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) पहले स्पॉट राउंड की मेरिट लिस्ट आज यानी 23 नवंबर 2022 दिन बुधवार को जारी करेगी. जिन कैंडिडेट्स ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया हो वे रिलीज होने के बाद डीयू के एडमिशन पोर्टल से मेरिट लिस्ट या एलोकेशन लिस्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें डीयू के एडमिशन पोर्टल पर जाना होगा, जिसका पता है – admission.uod.ac.in बता दें कि हाल ही में डीयू ने पहले राउंड के स्पॉट एडमिशन के लिए खाली सीटों की सूची जारी की थी. कैंडिडेट्स पोर्टल पर इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं.


इस तारीख तक स्वीकार करनी होगी सीट


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक कैंडिडेट्स को 24 नवंबर 2022 सुबह दस बजे से लेकर 25 नवंबर 2022 शाम पांच बजे तक के बीच में एलॉटेड सीट स्वीकार करनी होगी. वहीं फीस का पेमेंट करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर शाम पांच बजे तक की है. स्पॉट एडमिशन के पहले राउंड की मेरिट लिस्ट आज शाम को पांच बजे तक जारी हो जाएगी. शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


ऐसे छात्र नहीं चुन सकते अपग्रेडेशन


इस बारे में डीयू की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया था कि, पहले स्पॉट राउंड एडमिशन के नतीजे डिक्लेयर होने के बाद पहले से भर्ती कैंडिडेट्स का एडमिशन लॉक कर दिया जाएगा. इसके बाद ये कैंडिडेट्स अपग्रेडेशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते.  ये नियम सुपरन्यूमेरी अपग्रेड्स पर लागू नहीं होगा.


ये छात्र एडमिशन वापस नहीं ले सकते


फर्स्ट स्पॉट एडमिशन राउंड का रिजल्ट जारी होने के बाद जिन कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जा चुका है उन्हें एडमिशन वापस लेने की सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही स्पॉट राउंड के लिए एप्लीकेशन पर विचार किया जाए इसके लिए जरूरी है कि कैंडिडेट अपने डैशबोर्ड के माध्यम से ‘स्पॉट एडमिशन’ का चुनाव करें.


हो सकते हैं और स्पॉट राउंड एडमिशन


इस बारे में यूनिवर्सिटी का ये भी कहना है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो बाद में स्पॉट राउंड एडमिशन के और भी चरण घोषित किए जा सकते हैं. अभी भी कैंडिडेट अगर ये देखना चाहते हैं कि किस कॉलेज में कितनी सीट खाली हैं तो ऊपर बताए गए पोर्टल से सूची चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: SBI CBO एग्जाम के लिए लास्ट मिनट में ऐसे करें तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI