गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख कभी भी चुनाव आयोग द्वारा घोषित किया जा सकता है. राज्य में बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की तो कांग्रेस-आप के सामने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की चुनौती होगी. गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता है. ऐसे में हर विधानसभा सीट पर विपक्ष को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

हालांकि जहां एक तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीजेपी की मजबूत सीटों पर समीकरण बिठाने की कोशिश में है तो वहीं बीजेपी के निशाने पर भी एक विधानसभा सीट ऐसी है जहां कांग्रेस का राज 10 सालों से है. वो सीट है गुजरात की पालनपुर विधानसभा सीट. पालनपुर विधानसभा सीट पर दस साल से कांग्रेस काबिज है. पिछले चुनाव में महेश कुमार अमृतलाल पटेल ने  यहां से भारी मतों से जीत दर्ज की थी. उन्हें इस चुनाव में 91512 वोट मिले थे, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लालजी भाई कानजी भाई प्रजापति को 17593 वोटों से हराया था. 

हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले पांच बार यह सीट सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के खाते में थी. लेकिन 2012 और 2017 में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के वोटों में बड़ी सेंधमारी की है. 

बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में हर हाल में पालनपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्द कर उसे अपने कब्जे में लेना चाहेगी. इस विधानसभा सीट पर कुल मतदाता – 280615 हैं जिनमें पुरुष – 145139 महिला – 135474 अन्य – 2 हैं.

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों के नतीजे आट दिसंबर को आएंगे.

आपको बता दें कि दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने नहीं किया है. वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग 12 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.