राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हरि नगर थानाक्षेत्र के एक घर में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. मरने वालों में पति-पत्नी और घर में काम करने वाली मेड शामिल हैं. मृतकों के नाम समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और मेड सपना है. घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि बाइक पर आए पांच लोगों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. इस घर में नौकरानी सुबह साढ़े सात बजे आई थी. उसके बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक दंपति की एक दो साल की बच्ची भी है. वह घर में सकुशल मिली है.
Delhi Crime News: दिल्ली के हरिनगर के एक घर में तीन लोगों को हत्या, बाइक पर आए थे बदमाश
ABP Live | 01 Nov 2022 11:29 AM (IST)
Delhi News: दिल्ली के हरि नगर के एक घर में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. मरने वालों में पति-पत्नी और घर में काम करने वाली मेड शामिल हैं. मृतकों के नाम समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और मेड सपना है.
प्रतीकात्मक तस्वीर.