Gujarat Election 2022: गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवानी ने गुजरात के विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में अपनी जीत का दावा किया है. उन्होनें कहा इस बार गुजरात में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. कांग्रेस जीत के साथ घर वापसी करेगी. द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में जिग्नेश मेवानी ने कहा कि इस बार राज्य में  कांग्रेस पहले के मुकाबले मजबूत है. पार्टी के पास हर बूथ में कार्यकर्ता मौजूद हैं. इसके अलावा हर पंचायत में हमारे पास जनमित्र हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बार बार गुजरात में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना


जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी उस जोश के साथ चुनावी प्रचार नहीं करते हैं और न ही गुजरात की जनता से अपील करते हैं. अब चुनावी  रैलियों में मोदी मैजिक खत्म सा हो गया है. मेवानी ने यह दावा किया कि बीजेपी की रैली में जो 40,000 से 50,000 लोग होते हैं वह सभी सरकारी कर्मचारी होते हैं. उन्हें निर्देश देकर रैली में आने के लिए कहा जाता है. बीजेपी की रैली में लोग अब उस उत्साह के साथ शामिल नहीं होते हैं, यहा तक की अब आरएसएस और बीजेपी  के कार्यकर्ता भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई किसी भी टिप्पणी को लेकर  सर्मथन या विरोध नहीं करते  हैं.


जिगनेश मेवानी ने यह  भी कहा कि अब लोगो  को अहसास हो गया है कि बीजेपी की दादगिरी और तानाशाही बहुत बढ़ गई है.


नए गुजरात का होगा निर्माण


उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात चुनाव में इस बार सकारात्मक,सक्रिय प्रगतिशील सोच के साथ एक नया गुजरात बनाने के लक्ष्य से चुनावी मैदान में उतर रही है. राहुल गांधी ने जीत हासिल करने के लिए जनता से 10 लाख का मुफ्त मेडीकल इंश्योरेंस देने, पुरानी पेंशन स्कीम, नए 3000 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों खोलने और कोरोना काल में अपने लोगो को गवाने के लिए 4 लाख का मुआवजा  देने का वादा किया  है.


जिगनेश मेवानी ने कहा कि हम इस बार महंगाई और बेरोजगारी की समस्या पर प्रमुख रूप से फोकस कर रहे हैं. इस चुनाव में महंगाई सबसे प्रमुख मुद्दा है क्योंकि समाज के मध्यम वर्गीय लोग, अनुसूचित जाति, किसान , ओबीसी, एसटी, एससी और अल्पसंख्यक सभी महंगाई से परेशान हैं. 


चुनावी मैदान में ये है कांग्रेस की रणनीति


जिग्नेश मेवानी ने अपनी रणनीति बताते  हुए कहा कि हमारी पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मार्गदर्शन दिया जाएगा. इसलिए हम जानते हैं कि गुजरात के दलित समुदाय के लोग हमसे वास्तव में क्या चाहते हैं. इसके अलावा अमित चावड़ा, पीसीसी प्रमुख जगदीश ठाकुर और भरत सिंह सोलंकी ओबीसी जाति की जरूरतों से भलि भांति वाकिफ है. तो वहीं आदिवासी समुदाय से उभरते सितारे अनंत पटेल आदिवासी समुदाय का वोट हासिल करना जानते हैं. ऐसे में राज्य में  कांग्रेस की जीत के चांसेज ज्यादा हैं.


'आप की शून्य  के साथ हार होगी'


जिग्नेश मेवानी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वह इस बार चुनावी मैदान में उतरी भी है तो वह चुनौतीपूर्ण साबित नहीं हो सकती है. आप के पास मजबूत जमीनी आधार नहीं  है. सिर्फ सोशल मीडिया पर शोर मचा कर और टाउन हॉल आयोजित करने का मतलब यह नहीं है कि वह एक मजबूत संगठन है. उन्होने आगे कहा कि आप  चुनावों में शून्य सीटों के साथ हारेगी.