Mehsana Election 2022: गुजरात की मेहसाणा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नितिन पटेल जीतते आए हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में नितिन पटेल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. ऐसे में मेहसाणा के जिला अध्यक्ष मुकेश पटेल को यहां से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस विधानसभा चुनाव में मेहसाणा हाईप्रोफाइल और सबसे चर्चित सीटों में से एक है, ऐसे में इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि यहां से कौन चुनाव जीतेगा.  


मेहसाणा सीट पर अब तक हुए विधानसभा चुनावों में ज्यादातर बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी 32 सालों से लगातार इस सीट से चुनाव जीत रही है, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी से नितिन पटेल यहां से जीते थे. 2017 में चुनाव जीतने का बाद नितिन पटेल को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था.  


कांग्रेस के जीवाभाई पटेल को हराया था


पिछले चुनाव में नितिन पटेल ने कांग्रेस के जीवाभाई पटेल को सात हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. नितिन पटेल को 90 हजार और जीवाभाई को 83,098 वोट मिले थे, हालांकि जीत का अंतर काफी कम था. चुनाव बाद नितिन पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने लेकिन 15 महीने पहले विजय रूपाणी की सरकार जाने के बाद नितिन पटेल की भी कुर्सी चली गई थी. 


पटेल मतदाता निर्णायक की भूमिका में


मेहसाणा शहरी सीट है, यहां सबसे ज्यादा पटेल मतदाता है जो निर्णायक की भूमिका में रहते हैं. इस सीट पर 5 दिसंबर को यानी कि दूसरे चरण में मतदान होंगे. बता दें कि मेहसाणा जिसे में 7 सीटें आती हैं, इसी में से एक मेहसाणा शहरी सीट है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 7 में से 5 और 2 सीटें कांग्रेस ने जीती थी. 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होना है. वहीं बाकी बची हुई साटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात चुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की तीन नामों की लिस्ट, वडगाम से दिया दूसरा हिंदू उम्मीदवार