Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. गुजरात में लड़ाई हमेशा कांग्रेस पार्टी (Congress Party)और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच होता आया है. हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव में आकर इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. 182 विधानसभा सीट वाले गुजरात में कई हॉट सीट भी हैं. कुछ सीटों पर कांग्रेस का राज रहा है, तो कुछ सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाए हुए है. एक ऐसी ही हॉट सीट अमरेली विधानसभा की है. आइए जानते हैं क्या है इस सीट का समीकरण ? 3 बार से जीत रही है कांग्रेस अमरेली विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी का राज रहा है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के तरफ से परेश धानाणी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी पिछले तीन बार से यह सीट जीतते आई है. हालांकि आप के आ जाने से कांग्रेस की राह आसान नहीं होने वाली है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस के पारंपरिक वोटो को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. आप के आ जाने से मामला त्रिकोणीय इस बार अमरेली विधानसभा सीट पर कांग्रेस की राह इसलिए आसान नहीं होगी, क्योंकि इस सीट पर पाटीदार वोटर की संख्या अधिक है. प्रदेश में अभी पाटीदार आंदोलन फीका पड़ चुका है. इस सीट पर आप के उम्मीदवार से सबसे ज्यादा कांग्रेस को नुकसान होगा. इस सीट पर आप ने रवि धनाणी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह भी पाटीदार समुदाय से ही आते हैं. कांग्रेस उम्मीदवार ने क्या कहाकांग्रेस उम्मीदवार परेश धानाणी ने कहा कि "यह चुनाव अहंकारी शासकों और गुजरात के लोगों के बीच की लड़ाई है. अमरेली ने गुजरात को हमेशा रास्ता दिखाया है और इस बार भी वे मुझे चुनेंगे एवं भाजपा के 27 साल के कुशासन के बाद बदलाव का आह्वान करेंगे." इस सीट पर बीजेपी ने कौशिक वेकारिया को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. कब होंगे चुनाव परेश धानाणी ने पहली बार साल 2002 में इस विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. उस समय उनकी उम्र महज 26 साल ही थी. 2007 से हार मिलने के बाद भी वह साल 2012 और 2017 में जीत दर्ज की थी. गुजरात में इस बार 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
Gujarat Election 2022: आप बिगाड़ सकती हैं कांग्रेस का समीकरण, जानें क्या है अमरेली विधानसभा सीट का हाल
ABP Live | 18 Nov 2022 09:59 AM (IST)
Gujarat Election News: गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़ा उलटफेर कर सकती है. इस बार चुनाव इस पार्टी के आ जाने से त्रिकोणीय हो गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर