Hardik Patel: गुजरात विधानसभा चुनाव की 93 सीटों की दूसरे चरण का मतदान‌ अपने चरम पर है. पोलिंग सेंटर्स पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. दूसरे चरण में 9:00 तक 4. 75% वोटिंग हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अपना वोट डाल दिया है. राज्य की मीरगंज सीट से खड़े हुए बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने मतदान करने से पहले अहमदाबाद में अपने घर पर पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने लोगों से दूसरे चरण के मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील भी की है. उन्होंने गुजरात की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि बीजेपी ने राज्य में कानून व्यवस्था को सही तौर पर बनाए रखा है.


विकास के लिए काम करेगी बीजेपी- हार्दिक 


हार्दिक पटेल इन लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं वोट देने के लिए सभी से अपील करता हूं. बीजेपी ने राज्य में सही तौर पर कानून व्यवस्था को बनाए रखा है और पार्टी लोगों के विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने आगे कहा कि मैं हर गुजराती से यही चाहता हूं कि वह बीजेपी के लिए वोट करें. हार्दिक पटेल ने वोट डालने से पहले कहा कि हमें अपनी बहुमूल्य वोट की शक्ति का प्रयोग करना चाहिए और वोट देना चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र की सुंदरता है. 


पत्नी ने किया पति की जीत पर दावा


हार्दिक पटेल की पत्नी किंजल बेन पटेल ने अपने पति की जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि सभी लोग हार्दिक पटेल को भरपूर समर्थन देंगे और वह विजयी होंगे. उनकी पत्नी ने आगे यह भी कहा कि है कोई कांटे की टक्कर नहीं है. हर कोई हार्दिक के साथ है. हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक को‌चुनौतियां पसंद है ‌और वह इस चुनौती को भी पार कर लेंगे, वह निश्चित रूप से जीतेंगे. 


दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान अहमदाबाद, गांधीनगर मेहसाना, पाटन, बनासकांठा और साबरकांठा, अरावली, महिसागर ,पंचमहल, दाहोद वडोदरा, आनंद खेड़ा और छोटा उदयपुर जिले तक फैला हुआ है इन सीटों पर आज मतदान जारी है.


यह भी पढ़ें:-  Gujarat Assembly Elections 2022: किन मुद्दों पर गुजरात की जनता डाल रही है वोट, एबीपी न्यूज़ को बताया