Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण के मतदान 1 दिसंबर को होने वाले हैं. विधानसभा की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव में कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी दल ज़मीन आसमान एक कर के चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. वही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन भी ख़ूब मेहनत कर रहा है. 


पहले चरण के 89 सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी हैं जो चुनाव के रण -भूमि पर अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए उतर रहे हैं. इनमें 70 महिलाएं उम्मीदवार, और 339 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 89 सीटों पर 1,365 लोगों ने नामांकन किया था लेकिन उनमें से कुछ ने अपना नाम वापिस ले लिया था जिसके बाद अब कुल 788 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में है. 


बीजेपी और कांग्रेस ने पहले चरण के सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने 88, बसपा ने 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन  ने 6 उम्मीदवारों को मौका दिया है. पहले चरण में सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में चुनाव होने हैं जिसमें कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड जैसे क्षेत्र शामिल हैं. 


निर्वाचन आयोग को सभी अगले चरण में जिन  93 सीटों पर चुनाव होने हैं उन सीटों के लिए 1,515 नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं. इस चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तरीक  21 नवंबर थी. वही 5 दिसंबर को मध्य और उत्तर गुजरात की सीटों पर मतदान होंगें. जिसमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल है.