Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों की नींद उड़ा दी है. अलग-अलग सर्वें में लगातार दावा किया जा रहा है कि 'आप' कांग्रेस के वोटरों में बड़ी सेंधमारी करने जा रही है, वहीं दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने वाली पार्टी बीजेपी के वोटरों को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. ऐसे में दलित, आदिवासी, मुसलमान, ओबीसी और सवर्ण वोटर किसकी तरफ जाएगा यह बड़ा सवाल है. 


एबीपी के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है, जिसके तहत चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. 'आप' को गुजरात में अलग-अलग समुदायों का साथ मिलता दिख रहा है. आइए जानते हैं कि चुनाव में कौन सा समुदाय या जाति किस पार्टी को अपनी पसंद बनाएगा.


सवर्ण जातियां किसके साथ?
सवर्ण जाति के वोटर्स बीजेपी के साथ 55 फीसदी, कांग्रेस 23 फीसदी और आप के साथ 17 फीसदी दिख रहे हैं


दलित वोटर किसके साथ? 
एबीपी के लिए सी-वोटर के सर्वे में सामने आया है कि गुजरात चुनाव में 37 फीसदी दलित वोटर्स बीजेपी के साथ हैं, कांग्रेस को 34 फीसदी दलित वोट जाता हुआ दिखाया गया है और आम आदमी पार्टी को 24 फीसदी दलित वोट मिल सकता है. 


मुस्लिम वोटर किसके साथ? 
इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 21 फीसदी मुसलमानों का समर्थन मिल सकता है, 39 फीसदी मुसलमान कांग्रेस पर भरोसा जता सकते हैं और आप पर 37 फीसदी मुसलमान वोटर्स का साथ होने की बात सर्वे में आई है.


ओबीसी वोटर किसके साथ?
गुजरात चुनाव में ओबीसी जातियों का एक बड़ा समर्थन बीजेपी को जाता हुआ दिख रहा है. यहां सर्वे में 53 फीसदी ओबीसी ने बीजेपी पर चुना, कांग्रेस पर 24 फीसदी भरोसा जताया, और आम आदमी पार्टी पर 17 फीसदी ओबीसी जातियों ने भरोसा जताया है.


आदिवासी वोटर किसके साथ ?
गुजरात की 40 से 45 सीटों पर अपना प्रभाव रखने वाले आदिवासी वोटर भी बीजेपी पर भरोसा जता सकते हैं. सी-वाटर के सर्वे में 39 फीसदी आदिवासियों ने बीजेपी पर भरोसा जताया, कांग्रेस को 33 फीसदी आदिवासियों का साथ मिल सकता है वहीं आम आदमी पार्टी को 22 फीसदी आदिवासी वोट जाता दिखाई दे रहा है. 


महिला वोटर किसके साथ?
इसके साथ ही किसी भी चुनाव में महिला वोटर निर्णायक और महत्तवपूर्ण साबित होती हैं. 43 फीसदी महिला वोटर बीजेपी को वोट कर सकती हैं, कांग्रेस को 32 फीसदी महिलाओं का साथ मिल सकता है जबकि आम आदमी पार्टी को 19 फीसदी महिलाओं वोट कर सकती हैं. 


25 साल तक के वोटर किसके साथ?
वहीं, राज्य के 25 साल तक के वोटरों का 43 फीसदी वोट बीजेपी को जा सकता है, कांग्रेस पर 35 फीसदी युवा भरोसा जता सकता हैं वहीं आम आदमी पार्टी को 17 फीसदी युवा वोट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: गुजरात में 58 फीसदी मुसलमानों का वोट झटक सकते हैं केजरीवाल, सर्वे के ये आंकड़े उड़ा रहे BJP-कांग्रेस की नींद