Nynaba Attack On Rivaba: गुजरात विधानसभा चुनावों में उत्तर जामनगर की सीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस सीट का चर्चा में होने की वजह इस सीट पर ननंद और भाभी में तकरार है. बीजेपी ने उत्तर जामनगर की सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा स्टार प्रचार हैं और अपनी ही भाभी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं.


जबसे रिवाबा उस सीट से प्रत्याशी बनी हैं तब से वह अपनी ननद की ओर से आरोपों और प्रत्यारोपों का सामना कर रही हैं. नयनाबा अब तक रिवाबा पर तरह-तरह के आरोप लगा चुकी हैं. कभी रिवाबा पर जाति को लेकर, तो कभी चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल करने को लेकर नयनाबा ने हमला किया है.


यदि चुनाव में खड़ी होती तो आरोप और अधिक होते- नयनाबा


नयनाबा‌ के आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा यदि मैं मुकाबले में खड़ी होती तो यह आरोप और प्रत्यारोप ज्यादा होते. हालांकि नयनाबा ने कहा कि चुनाव से इतर उनके घर पर उनके रिश्ते सामान्य हैं.


रिवाबा पर लगाया बाल श्रम का आरोप


कांग्रेस की उत्तर जामनगर सीट से स्टार प्रचारक नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा जडेजा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं. वह सहानुभूति जुटाने के लिए बच्चों से चुनाव प्रचार करवा रही हैं. बच्चों का इस्तेमाल करना बाल श्रम के अंतर्गत आता है इसलिए कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव आयोग से रिवाबा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.


रिवाबा की जाति पर उठाए सवाल


रिवाबा जडेजा की ननंद नयनाबा ने उन पर निशाना साधते हुए उनकी जाति पर भी सवाल खड़े किए. नयनाबा ने यह दावा किया कि रिवाबा के नामांकन फॉर्म पर उनका नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी लिखा है. इसमें ब्रैकेट में रविंद्र जडेजा का नाम लिखा है. यह बताते हुए नयनाबा ने दावा किया कि वह रविंद्र जडेजा का सरनेम सिर्फ दिखावे के लिए इस्तेमाल कर रही हैं जबकि दोनों की शादी को 6 साल बीत गए मगर आज तक रिवासा अपना सरनेम तक नहीं बदलवा सकी हैं. 


उत्तर जामनगर से कैसे लड़ सकती हैं चुनाव


नयनाबा ने रिवाबा से यह सवाल किया कि वह उत्तर जामनगर की जनता से से खुद को वोट देने की अपील कैसे कर सकती हैं. नयनाबा ने कहा कि रिवाबा राजकोट पश्चिम विधानसभा की सीट की वोटर हैं, लेकिन वह जामनगर उत्तर से चुनाव कैसे लड़ सकती हैं. रिवाबा खुद को भी अपना वोट नहीं दे पाएंगी तो दूसरे लोगों से वह स्वयं को वोट देने की उम्मीद कैसे रख सकती हैं.  


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए BJP आज जारी करेगी संकल्प पत्र, वादों की लग सकती है झड़ी