Goa Election Result 2022 Live: गोवा में फिर बीजेपी सरकार का बनना तय! कांग्रेस को मिली इतनी सीटें
Goa Election Results 2022 Live Updates: इस बार गोवा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनना तय हो गया है.
ABP LiveLast Updated: 10 Mar 2022 05:56 PM
बैकग्राउंड
Goa Election Results: गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में साफ हो जाएंगे. इस बार बीजेपी जहां लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है, वहीं कांग्रेस...More
Goa Election Results: गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में साफ हो जाएंगे. इस बार बीजेपी जहां लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है, वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वो पूर्ण बहुमत के साथ गोवा में सरकार बना लेगी. गोवा की 40 सीटों पर कुल 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. जिनके भविष्य का फैसला ईवीएम खुलने के साथ ही हो जाएगा. टीएमसी-AAP ने दिलचस्प किया मुकाबलाहालांकि इस बार गोवा में चुनाव काफी दिलचस्प इसलिए भी हो गया है क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई और दलों ने भी अपना पूरा जोर लगाया है. जिनमें सबसे बड़ा नाम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का है. साथ ही क्षेत्रीय दलों का भी इन्हें साथ मिल रहा है. ऐसे में अगर बीजेपी या कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो ये दल काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं और किंगमेकर साबित हो सकते हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में कांटे की टक्करएग्जिट पोल के नतीजों की अगर बात करें तो गोवा में कांटे की टक्कर बताई गई है. एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल में सत्ताधारी बीजेपी को 13 से 17 सीटों का अनुमान लगाया गया, वहीं कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिलती हुई दिखाई गई. टीएमसी गठबंधन को गोवा में 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया. ऐसे में अगर स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो टीएमसी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है. क्या है चुनाव आयोग की तैयारीचुनाव अधिकारियों के मुताबिक, मतगणना दो जगहों पर होगी. जिसमें मडगांव में दामोदर कॉलेज और पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल हैं. काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, यहां तीन स्तरीय सुरक्षा होगी. अधिकारियों के मुताबिक सभी 40 सीटों पर दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.बता दें कि पिछले चुनाव यानी 2017 में 17 सीटें जीतने के बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी. इसका कारण था कि यहां 13 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने कुछ निर्दलीय विधायकों और क्षेत्रीय दलों के विधायकों को अपने साथ ले लिया और बहुमत साबित कर दिया. कांग्रेस से पहले ही बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बनाई गई.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक गोवा विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है. गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 20 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर जीती है. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी दो, रिवोल्यूशनरी गून्स पार्टी एक, गोवा फॉर्वर्ड पार्टी एक और अन्य तीन सीटों पर जीते हैं. एक सीट पर नतीजे का इंतजार है जहां कांग्रेस लीड कर रही है.
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा कि गोवा के नतीजों से निराश हैं बेहतर स्थिति की उम्मीद थी. हम एक जिम्मेदार विपक्ष बने रहेंगे और मुद्दों को आक्रामक तरीके से उठाएंगे. राज्य विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने कहा है कि गोवा में विभिन्न दलों के बीच वोटों के बंटवारे की वजह से हमें उम्मीद से कम वोट मिले...बीजेपी 33 फीसदी से थोड़ा अधिक वोटों से जीती, शेष वोट बंट गए.
क्या प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री बने रहेंगे
बीजेपी नेता विश्वजीत राणे से जब यह पूछा गया कि क्या प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री बने रहेंगे तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता, यह एक संवेदनशील सवाल है."
Goa Election Result 2022: गोवा के बीजेपी प्रभारी फडणवीस बोले- बनाएंगे सरकार
Goa Election Result 2022: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और गोवा में बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, गोवा के लोगों ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है. हमें 20 सीटें या 1-2 और सीटें मिलेंगी. लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी आ रहे हैं. एमजीपी का भी समर्थन हमारे साथ है. हम सबको साथ लाकर सरकार बनाएंगे.
Goa Election Result 2022: पणजी में बीजेपी ऑफिस में जश्न
Goa Election Result 2022: गोवा में अभी तक के रुझानों में मिली सफलता के बाद पणजी स्थित बीजेपी ऑफिस में जश्न का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि बीजेपी अब तक यहां 5 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 15 पर आगे चल रही है.
Goa Election Result 2022: रुझान में आगे चल रहे 3 निर्दलीय प्रत्याशियों का बीजेपी को समर्थन
Goa Election Result 2022: गोवा में बीजेपी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. वहां बिचोलिम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ चंद्रकांत शेट्टी, कोर्टालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से निर्दलीय उम्मीदवार एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है. ये तीनों अपनी सीट पर लीड कर रहे हैं. हालांकि अभी इनकी जीत की पुष्टि नहीं हुई है.
Goa Election Result 2022: गोवा में अभी तक के रुझान में बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है. वह 2 सीटें जीत चुकी है और 17 सीट पर आगे है. कुल मिलाकर 19 सीट उसके पक्ष में नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस 12 सीटों पर, आप 2 पर, टीएमसी 3 पर और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.
Goa Election Result 2022: पणजी सीट से बीजेपी के अतानासियो 'बाबुश' मोनसेरेट 700 वोटों से जीते
Goa Election Result 2022: भाजपा प्रत्याशी अतानासियो 'बाबुश' मोनसेरेट ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर को 700 मतों के अंतर से हराकर पणजी सीट से जीत दर्ज की है.
Goa Election Result 2022: संसदीय बोर्ड तय करेगी गोवा में कौन होगा सीएम- सी टी रवि
Goa Election Result 2022: गोवा में बीजेपी के डेस्क इंचार्ज सी टी रवि ने पार्टी को शुरुआती रुझान में मिल रही बढ़त के बाद कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करती है, जबकि बीजेपी विकास करती है. हमारी पार्टी रिजल्ट आउट होने के बाद विधायकों के साथ बैठक करेगी और उसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी कि सीएम कौन होगा.
Goa Election Result 2022: कलंगुट सीट से कांग्रेस के माइकल लोबो जीते
Goa Election Result 2022: गोवा की कलंगुट विधानसभा सीट से कांग्रेस के माइकल लोबो ने बीजेपी के जोसफ सिक्वेरा को 4979 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. चुनाव से ठीक पहले वह बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में आए थे.
Goa Election Result 2022: प्रमोद सावंत ने कहा- गोवा में फिर से बीजेपी बनाएगी सरकार
Goa Election Result 2022: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने पार्टी की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. सावंत ने कहा, बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी.
Goa Election Result 2022: सीएम प्रमोद सावंत ने सांकेलिम विधानसभा सीट पर मामूली अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया है. सुबह से सावंत लगातार इस सीट से पीछे चल रहे थे.
Goa Election Result 2022: गोवा में बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त
गोवा में सभी 40 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. इनमें से 21 पर बीजेपी आगे है और बहुमत पा चुकी है. वहीं कांग्रेस 11 सीटों तक ही सिमट कर रह गई है. टीएमसी 5 सीटों पर आगे है.
रुझान में अब बीजेपी कांग्रेस से आगे निकलती दिख रही है. बीजेपी रुझाने में 18 सीटों पर आगे हो गई है, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर, टीएमसी को 4 सीटों पर और अन्य को 1 सीट पर बढ़त.
गोवा में अब शुरुआती रुझान में बीजेपी 14 सीटों पर आगे है. यहां कांग्रेस बहुमत पाती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में रुझान में 20 सीटें हैं. टीएमसी के पास 4 और अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
कलेक्टर रुचिका कातियाल ने बताया कि स्ट्रांगरूम अभी-अभी उम्मीदवारों और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में खोले गए हैं. पहले पोस्टल बैलेट को सुरक्षा कर्मियों कॉरिडोर के माध्यम से मतगणना हॉल तक ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दक्षिण गोवा के लिए काउंटिंग दामोदर कॉलेज में होगी.
दिगंबर कामत गोवा के पूर्व सीएम रह चुके हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह 8वीं बार मडगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ बीजेपी के उपमुख्यमंत्री मनोहर बाबू अजगांवकर खड़े हैं. मडगांव सीट कैथोलिकों के प्रभुत्व वाले सालसेटे तटीय क्षेत्र में आती है और इसे बीजेपी के लिए कठिन माना जाता है. अगर कांग्रेस यहां सत्ता में आती है तो कामत सीएम पद के बड़े दावेदार हो सकते हैं.
इस बार गोवा विधानसभा की पणजी सीट पर सबकी निगाहें रहेंगी. यहां से पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर जो बीजेपी से बागी हो गए थे, भाजपा के अतानासियो मोनसेरेट, कांग्रेस से अमित पालेकर और आप का उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इस बार गोवा विधानसभा चुनाव में 5 पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में हैं. इन पांच में दिगंबर कामत (कांग्रेस), रवि नाइक (बीजेपी), चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय) और प्रमोद सावंत (भाजपा) शामिल हैं.