Goa Election 2022 Congress: आने वाले कुछ दिनों में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. जिन्हें लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं. ऐसे में अब कांग्रेस की तरफ से गोवा की बीजेपी सरकार की पोल खोलने की बात कही गई है. 


गोवा में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन सरकार - सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. जिसमें वो गोवा की डबल इंजन सरकार को लेकर कई खुलासे करेंगे. सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, गोवा में स्वघोषित बीजेपी की डबल इंजन सरकार सिर्फ ट्रबल इंजन बनकर रह गई है. मैं आज 4 आई (I) का खुलासा करूंगा. जिनमें इनइक्वॉलिटी (असमानता), इनजस्टिस (अन्याय), इनकम डिस्पेरिटी (आय में असमानता) और इंफ्लेशन (महंगाई) शामिल है. 




ये भी पढ़ें - UP Election 2022: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया, क्यों पार्टी ने अखिलेश यादव और शिवापल के खिलाफ नहीं उतारा उम्मीदवार?


कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि वो 3 फरवरी दोपहर दो बजे गोवा के पीसीसी ऑफिस में मौजूद रहेंगे. जहां उन्होंने तमाम मीडियाकर्मियों को बुलाया गया है. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार को एक्सपोज करने का दावा किया है. 


बता दें कि गोवा में सिर्फ एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए तमाम पार्टियों ने पूरी तैयारी कर ली है. लोगों तक पहुंचने की कोशिश में नेता जुटे हैं. वहीं इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी गोवा में अपना दावा पेश कर रही है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: पश्चिम यूपी में आज भी दिग्गजों का धुआंधार प्रचार, अमित शाह ने बजरंगबली की एंट्री कराकर गरमाया माहौल