नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही नेतओं को टिकट मिलने और कटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ज्यादातर नेता चाहते हैं कि उन्हें टिकट मिले और वे चुनाव लड़ें. इस सब के बीच कुछ नेता ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से चुनाव ना लड़ने का फैसला किया. बीजेपी की दिग्गज नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी चुनाव ना लड़ने का फैसला किया.


सुषमा स्वराज से चुनाव ना लड़ने तो लेकर ट्विटर पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने वहां भी इनकार कर दिया. दरअसल गौरव सिंह नाम के शख्स ने ट्विटर पर विदेश मंत्री से पूछा चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं? इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि मेरे चुनाव ना लड़ने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.


गौरव सिंह ने अपने ट्विट में लिखा, ''चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हो मैम? इस बार सब मिलकर के मोदी को जिता दो. देश आपका बहुत आभारी रहेगा. एक इलेक्शन और.''


इस पर विदेश मंत्री ने जवाब दिया, ''मेरे चुनाव ना लड़ने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधान मंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने में हम सब जी जान लगा देंगे.''


विदिशा में किया था चुनाव ना लड़ने का एलान


बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने में विदिशा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव ना लड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि सब फैसला पार्टी करती है लेकिन मैंने अगला चुनाव ना लड़ने का मन बना लिया है.


बता दें कि पिछले कुछ समय से सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य खराब रहता हैं. एम्स अस्पताल में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है.


सुषमा स्वराज ने विमान दुर्घटना में मारे गए भारतीयों के परिवार को सहायता देने का किया भरोसा


टेरर फंडिंग पर बड़ा खुलासा, आतंकी हाफिज सईद ने कश्मीर के अलगाववादियों को 7 करोड़ रुपये भेजे