एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी की खबरों के बीच इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में पहुंची मलाइका अरोड़ा ने इसके बारे में खुलकर बात की है. फिल्म कम्पेनियन को दिए इंटरव्यू में जब मलाइका अरोड़ा से उनकी क्रिश्चियन वेडिंग के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सारी खबरें मीडिया की बनाई हुई हैं और इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है. मलाइका ने कहा, ''ओह गॉड, ओह गॉड... ऐसा कुछ भी नहीं है ये सब मीडिया की बनाई हुई बाते हैं और इसके लिए मीडिया जिम्मेदार है. शादी की खबरों में बस यही कहना चाहूंगी कि ये सब मीडिया का किया धरा है.'' मलाइका ने अर्जुन कपूर संग रिश्ते के सवाल पर कहा, ''मुझे लगता है कि हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत होती है और अपने लिए प्यार तलाशना होता है. हमें कम्पेनियनशिप चाहिए होती है जिससे हम सामने वाले शख्स से कनेक्शन महसूस कर सकें. अगर आपको ऐसा कोई मिल गया है तो आप बेहद खुशकिस्मत हैं. अगर कोई कर सकता है तो वो बेहद लकी हैं कि उन्हें अपने लिए खुशी ढूंढने का दूसरा चांस मिला.'' आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि मलाइका और अर्जुन अगले महीने शादी कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक दोनों ईसाई रीति रिवाजों से शादी रचाएंगे. कहा ये भी जा रहा है कि शादी के मद्देनज़र अर्जुन और मलाइका ने लोखंडवाला के पास एक पॉश इलाके में अपार्टमेंट भी खरीद लिया है. कुछ ही दिनों पहले मलाइका ने अरबाज खान से तलाक के बाद पहली बार इस बारे में करीना कपूर के टॉक शो में खुलकर बात की थी जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि वो और अरबाज भविष्य में कभी दोस्त भी नहीं रह सकते.