Baba Ramdev Covishield Fact Check: बाबा रामदेव ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन बहुत बड़ा घोटाला है. योग गुरु को लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह का दावा किया जा रहा है. एस्ट्राजेनेका ने हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत में स्वीकार किया कि वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. भारत में एस्ट्राजेनेका को कोविशील्ड नाम से तैयार किया गया और एक बड़ी आबादी को यही वैक्सीन लगी है.


इसके बाद से ही सोशल मीडिया कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि बाबा रामदेव ने वैक्सीनेशन को बहुत बड़ा घोटाला करार दिया है. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस वायरल हो रहे वीडियो की असल सच्चाई क्या है. क्या सच में बाबा रामदेव ने ऐसा कहा है या फिर फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है. 




बाबा रामदेव के वीडियो की पड़ताल में क्या पता चला? 


न्यूजचेकर ने दावे की पड़ताल के लिए ‘कोरोना वैक्सीन पर बाबा रामदेव का बयान’ की-वर्ड सर्च किया. इसके जरिए इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसे 5 जून 2023 को अपलोड किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'Vaccination बहुत बड़ा घोटाला है- मोदी जी के बेहद करीबी बाबा रामदेव. प्रधानमंत्री जी, क्या ये सच है??'




वीडियो में योग गुरु रामदेव कोरोना वैक्सीनेशन को बहुत बड़ा घोटाला करार दे रहे हैं. जांच में पता चला कि अमर उजाला ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. अमर उजाला ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर 7 जून, 2023 को रामदेव का वीडियो को शॉर्ट्स के तौर पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन को बताया बड़ा घोटाला.'




क्या है दावे की सच्चाई? 


बाबा रामदेव के वायरल वीडियो की जांच करने पर पता चला है कि योग गुरु की तरफ से कोरोना वैक्सीन को लेकर बयान दिया गया था. हालांकि, उनका ये वीडियो करीब एक साल पुराना है, जिसे अब एस्ट्राजेनेका के बयान के बाद तेजी से शेयर किया जा रहा है. हाल के संदर्भ के साथ जोड़ते हुए वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इसका अभी के वैक्सीन विवाद से कोई संबंध नहीं है. 


Disclaimer: With inputs from News Checker as part of the Shakti Collective. 


यह भी पढ़ें: PM मोदी का पुतला जलाते समय अपनी ही लुंगी जला बैठे कांग्रेसी? क्या है इस दावे की सच्चाई