Meghalaya-Tripura-Nagaland Exit Polls 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले एग्जिट पोल (Exit Polls 2023) सामने आ गए हैं. इस साल इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे इसी साल होने वाले 6 अन्य राज्यों के चुनावों की सियासी पटकथा लिखने में अहम भूमिका निभाएंगे. जिसका सीधा असर लोकसभा चुनाव 2024 पर पड़ना तय है.


नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के राज्यों में 5 लोकसभा सीटें हैं. जिनमें से नगालैंड की एक लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी को जीत हासिल हुई थी. मेघालय की दो लोकसभा सीटें में से शिलॉन्ग सीट पर कांग्रेस और तुरा सीट पर बीजेपी की पूर्व सहयोगी एनपीपी को जीत हासिल हुई थी. वहीं, त्रिपुरा की दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा है.


वहीं, विधानसभा चुनावों को लेकर सामने आए एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी आसानी से सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. वहीं, मेघालय चुनाव को लेकर सामने आए सभी एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की ओर इशारा कर रहे हैं. त्रिपुरा के पूर्व राजपरिवार के प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा के नेतृत्व में टिपरा मोथा पार्टी के बेहतर प्रदर्शन से सीपीआई (एम) और कांग्रेस रसालत में जाते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल के नतीजों में किस पार्टी को कैसी जीत मिल रही है... 


मेघालय एग्जिट पोल दे रहे कांग्रेस को झटका


मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए तमाम एग्जिट पोल में कांग्रेस के सिकुड़ने का अनुमान लगाया गया है. जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल में 60 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 3 से 6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई हैं. बीजेपी को 6 से 11 मिलती दिख रही हैं. बंगाली मतदाताओं के भरोसे चुनावी मैदान में उतरीं ममता बनर्जी की टीएमसी को भी 8 से 13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सत्तारूढ़ दल एनपीपी को 21 से 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 10 से 19 सीटें जाती दिख रही हैं.


इंडिया टुडे-माय एक्सिस के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिलती दिख रही हैं. मेघालय के इस एग्जिट पोल में बीजेपी के महज 4 से 8 सीटों पर सिमटने की संभावना है. वहीं, एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य के खाते में 17 से 29 सीटें जाने की संभावना है. टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल की बात करें, तो बीजेपी को 3 से 6, कांग्रेस को 2 से 5, एनपीपी को 18 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, अन्य को 23-37 सीटें मिल सकती हैं.


इन एग्जिट पोल के आधार पर देखा जाए तो 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य की दो सीटों पर कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. वहीं, एनपीपी और बीजेपी के लिए एग्जिट पोल खुशखबरी की तरह हैं. जो विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव में भी पार्टियों को बढ़त दिखाते नजर आ रहे हैं.


नगालैंड में और सिकुड़ गई कांग्रेस


इंडिया टुडे-माय एक्सिस के नगालैंड विधानसभा चुनावों को लेकर सामने आए एग्जिट पोल के मुताबिक, 60 सीटों वाले राज्य में बीजेपी गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, कांग्रेस को महज 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं. एनपीएफ को 3 से 8 सीटें और अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल में भी बीजेपी गठबंधन को 35 से 43 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के खाते में 1 से 3 सीटें जाने की संभावना है. एनपीएफ को 2 से 5 सीटें, एनपीपी को शून्य से 1 सीटे और अन्य को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है.


टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 39 से 49 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को शून्य और एनपीएफ को 4 से 8 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 7 से 17 सीटें जाती दिख रही हैं. इन तीनों एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में नगालैंड की इकलौती सीट पर बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी का वर्चस्व बरकरार रहने की उम्मीद है. 


त्रिपुरा में टिपरा मोथा का उभार बनेगा चुनौती


त्रिपुरा विधानसभा चुनावों को लेकर सामने आए आज तक-माय एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 36 से 45 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस और वामदलों के गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है. त्रिपुरा के पूर्व राजपरिवार की पार्टी टिपरा मोथा यानी टीएमपी को 9 से 16 मिलने की उम्मीद जताई गई है. जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 29 से 36, कांग्रेस को 13 से 21, टीएमपी को 11 से 16 और अन्य को शून्य से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.


वहीं, टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 24, कांग्रेस गठबंधन को 21, टिपरा मोथा पार्टी को 14 और अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए तीन एग्जिट पोल पर नजर डालें तो त्रिपुरा की दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस से ज्यादा टिपरा मोथा पार्टी से टुनौती मिलने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें:


Exit Polls 2023: त्रिपुरा-मेघालय-नगालैंड में कौन है सबसे छोटी पार्टी? एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी से लेकर कांग्रेस का नाम