Rahul Gandhi Viral Post Fact Check: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. इस बीच राहुल गांधी का ग्राफिक्स जमकर वायरल हो रहा है.


इस ग्राफिक्स को @deobratdmishra नाम के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किया जिस पर लिखा है, "भैंस गाय जिसकी भी हैं, उसी की रहेंगी. हमारा फोकस 2 गधों पे हैं." इस फोस्ट के कैप्शन में भी यही लिखा हुआ है. इस पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि यह बयान राहुल गांधी ने दिया है.






फैक्ट चेक में राहुल गांधी झूठे निकाले दावे


बूम ने इस ग्राफिक्स के माध्यम से किए जा रहे दावे पर पड़ताल की, जिसमें यह पाया गया कि राहुल गांधी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2024 को गुजरात के बनासकांठ में एक रैली को सबोधित करते हुए कहा था, "यदि आपके पास दो भैंस हैं और कांग्रेस इस चुनाव में जीत दर्ज करती है तो वह एक आपसे एक भैंस ले लेंगे." पड़ताल में पाया गया कि पीएम के इसी भाषण के संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फर्जी बयान को न्यूज24 चैनल के लोगो के साथ शेयर किया जा रहा है. 


एक अन्य riazsabugar नाम के यूजर ने थ्रेड्स पर इसी फोटो को शेयर कर कैप्शन में राहुल गांधी लिखा.




ये था असली पोस्ट जिसे एडिट किया गया


बूम ने फैक्ट चेक के दौरान न्यूज24 के एक्स हैंडल को खंगाला. इस दौरान 1 मई 2024 का एक पोस्ट मिला, जिसमें राहुल गांधी के दूसरे बयान वाला ग्राफिक्स पाया गया. उस गाफिक्स में लिखा था, "यह ऐलान कर दो कि जब तक कांग्रेस है भाजपा क्या, दुनिया की कोई ताकत भारत से उसका संविधान छीन नहीं सकती." पड़ताल के दौरान राहुल गांधी का एक पोस्ट भी मिला, जिसे उन्होंने 27 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया और उसमें उन्होंने संविधान बचाने वाली बात कही थी.


इसके अलावा वायरल हो रहे दावे दूसरे किसी मीडिया रिपोर्ट्स में नहीं पाई गई. इससे यह साफ है कि वायरल हो रहे दावे वाले ग्राफिक्स को एडिट किया गया है.


Disclaimer: This story was originally published by BOOM and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


ये भी पढ़ें : Election Fact Check: क्या सच में पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों को पापी कहा? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत