Narendra Modi Rally Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों चुनाव प्रचार से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने वालों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 18 मई 2024 को हरियाणा में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली में कुर्सियां खाली रह गईं.


हालांकि,  न्यूज चेकर ती टीम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो हरियाणा का नहीं, बल्कि 29 अप्रैल 2024 को महाराष्ट्र के पुणे में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली का है. इस दौरान टीम यह पता नहीं कर पाई कि वायरल वीडियो रैली के दौरान का है या बाद का है.


बीते शनिवार (18 मई 2024) को प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के अंबाला और सोनीपत में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर और पाकिस्तान के मुद्दे पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा, उन्होंने हरियाणा में आप-कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि ये दोनों यहां साथ घूम रहे हैं जबकि पंजाब में एक दूसरे पर ही हमला कर रहे हैं.


वायरल वीडियो करीब 27 सेकेंड का है. इस वीडियो में एक रैली में खाली कुर्सियां दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा, बैकग्राउंड में पीएम मोदी का भाषण चलता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि जब तक मोदी है, इंडी अघाड़ी वालों की सारी साजिशें नाकाम करता रहेगा. साथियों, कांग्रेस शासन की एक और पहचान रही है. आतंकवादियों को खुली छूट. हम कैसे भूल सकते हैं वो समय जब.




Courtesy: X/deepsbishnoi_


क्या निकला पैक्ट चेक में? 


Newschecker ने वायरल वीडियो में पीएम मोदी की ओर से बोले जा रहे शब्दों की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें narendramodi.in की वेबसाइट पर 29 अप्रैल 2024 को पुणे की रैली में पीएम मोदी की ओर से दिए गए भाषण का पूरा टेक्स्ट मिला.




 


इस टेक्स्ट में वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो वाला हिस्सा भी शामिल था. पुणे की रैली में कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने कर्नाटक में क्या किया रातों-रात सभी मुसलमानों को एक फतवा निकालकर ओबीसी बना दिया. सबको ओबीसी बना दिया. सर्कुलर निकाल दिया, ठप्पा मार दिया और जैसे ही वो रातों-रात ओबीसी बने सुबह ओबीसी के पास जो 27 परसेंट आरक्षण था उस पर डाका डालकर आधे से ज्यादा माल वो खा गए. ओबीसी वाले सारे लटकते रह गए. मुझे बताइए भाइयों, क्या देश में चलेगा क्या ऐसा? ये इंडी अघाड़ी वाले जरा कान खोलकर सुन लो.. मोदी अभी जिंदा है. ये कान खोलकर के सुन लो, शहजादे जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगा. यह देश नहीं होने देगा और जो ये मंसूबे रखते हैं उनको हमेशा-हमेशा के लिए ये देश राजनीति के नक्शे से मिटा देगा जी. जब तक मोदी है, इंडी अघाड़ी वालों की सारी साजिशें नाकाम वो करता रहेगा.


आगे उन्होंने यह भी कहा कि साथियों कांग्रेस शासन की एक और पहचान रही है. आतंकवादियों को खुली छूट, हम कैसे भूल सकते हैं वो समय जब आए दिन देश में आतंकी हमले और बम ब्लास्ट होते थे. आतंकियों ने महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे को लहूलुहान कर दिया था. जर्मन बेकरी के सामने क्या हुआ था?


इस हिस्से वाला वीडियो हमें प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब अकाउंट से 29 अप्रैल 2024 को लाइव किए गए वीडियो में भी मिला. इस हिस्से को वीडियो में करीब 39 मिनट से देखा और सुना जा सकता है. साथ ही वायरल क्लिप वाले हिस्से में हमें भीड़ वाला दृश्य भी देखने को मिला, जिसमें दूर दूर तक लोगों को बैठे हुए देखा जा सकता है.




संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें महाराष्ट्र के करजत से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार का 29 अप्रैल 2024 को किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट में मौजूद वीडियो, वायरल वीडियो वाले दृश्यों के समान है. रोहित पवार ने कैप्शन में यह दावा किया था कि पुणे में हुई पीएम मोदी की रैली में अधिकांश कुर्सियां खाली रह गईं.




Courtesy: X/RRPSpeaks


 


हालांकि, रोहित पवार की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में मौजूद ऑडियो में भी प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शामिल था. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान यह कहते हुए नजर रहे थे कि संत समाज सुधारक देश को दिए हैं और आज ये धरती, दुनिया को शानदार इनोवेटर्स दे रही है, टेक एंटरप्रेन्योर दे रही है.


जब हमने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बोले गए इन वाक्यों को खोजा तो पाया कि पीएम ने पुणे की इस रैली में ही ये बातें कही थी. पीएम मोदी ने कहा था कि साथियों इस धरती ने महात्मा फुले, साबित्री बाई फुले जैसे अनेक संत समाज सुधारक देश को दिए हैं. और आज ये धरती, दुनिया को शानदार इनोवेटर्स दे रही है, टेक एंटरप्रेन्योर दे रही है. पुणे जितना प्राचीन है, उतना ही फ्यूचरिस्टिक है.




 




वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों का मिलान पुणे में हुई रैली वाले वीडियो से करने पर हमें कई तरह की समानता देखने को मिलीं, जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीर के माध्यम से समझ सकते हैं.


 


अब हमने प्रधानमंत्री मोदी की अंबाला और सोनीपत रैली वाले वीडियो को भी देखा. इस दौरान हमने पाया कि पीएम मोदी ने दोनों रैलियों में भाषण देने के दौरान किसी भी तरह की पगड़ी नहीं पहनी थी, जबकि उन्होंने पुणे की रैली में स्थानीय पारंपरिक पगड़ी पहनी थी.




अंबाला रैली




सोनीपत रैली


 


क्या निकला निष्कर्ष?


हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हरियाणा का नहीं, बल्कि पीएम मोदी की पुणे में हुई रैली का है. हालांकि, हम यह पता नहीं लगा पाए कि वायरल वीडियो पुणे में हुई रैली के दौरान का है या बाद का है.


रिजल्ट - False


ये भी पढ़ें


Election Fact Check: अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने BJP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें दावे का सच


Disclaimer: This story was originally published by News Checker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.