महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे ने अपनी बहन और फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को परली सीट से मात दी है. जीत दर्ज करने के बाद धनंजय मुंडे ने अपने समर्थकों को पंकजा के खिलाफ नारेबाजी करने से रोक दिया.


एनसीपी नेता ने राज्य विधानसभा चुनाव में परली सीट से पंकजा को 30,000 से अधिक मतों के अंतर से शिकस्त दी है. विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार को हुई. राज्य में बीजेपी-शिवसेना सरकार के पांच साल के कार्यकाल में दोनों के बीच कट्टर प्रतिद्वंद्विता रही. यह प्रतिद्वंद्विता चुनाव से पहले एक कथित वीडियो सामने आने के बाद और बढ़ गयी जिसमें धनंजय मुंडे, पंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे थे.


एनसीपी नेता ने दावा किया कि वीडियो से छेड़छाड़ की गयी है. वहीं बीजेपी ऐसी टिप्पणियों के लिये उनके खिलाफ मोर्चा खोल कर चुनावी फायदा उठाने की कोशिश करती नजर आयी थी. इसी कारण उन्होंने मामले में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिये प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.


महाराष्ट्र: चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची देशमुख और शिंदे भाईयों की जोड़ी


शुक्रवार को जब वह मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे तब कुछ एनसीपी कार्यकर्ताओं ने पंकजा के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने तुरंत उन्हें फटकार लगाई और कहा कि पंकजा के खिलाफ ऐसी नारेबाजी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 161 सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन 98 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुआ है. एनसीपी ने 2014 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए 54 सीटों पर जीत दर्ज की है.


महाराष्ट्र: शिवसेना नेता संजय राउत ने कार्टून पोस्ट कर सहयोगी बीजेपी पर साधा निशाना